बिजनौर :शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में शनिवार की रात पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई. चाकू और पेंचकस से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. रविवार की सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. एक रिश्तेदार ने घर पहुंचकर जानकारी करनी चाही तो कमरों में खून से सनी लाशें देख उनकी चीख निकल गई. पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. हत्या किसने और क्यों की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मिर्दगान स्थित खलीफा मोहल्ले में भूरा (50) परिवार के साथ रहते थे. उनके परिवार में पत्नी उबैदा (45) और 5 बेटे हैं. इनमें से एक याकूब (18) भी था. शनिवार की रात रोजाना की तरह परिवार खाना खाकर घर में सो रहा था. पुलिस के अनुसार रात में किसी समय हमलावर घर में पहुंच गए. इसके बाद अलग-अलग कमरों में सो रहे पति-पति और याकूब को चाकू और पेंचकस से गोद डाला. गंभीर रूप से घायल होने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
रविवार की सुबह भूरा के घर का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसी हैरान थे. उन्होंने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रिश्तेदार घर पर पहुंचे. कई बार आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर झांककर देखा. अंदर तीनों की लाशें पड़ी थीं. शोर मचने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंच गई. टीमों ने जांच-पड़ताल की.