मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी गांव का निवासी 9वीं कक्षा का छात्र सैफ अली कुछ घंटे के लिए करोड़पति बन गया. उसने जब अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया, तो वह हैरान रह गया. उसके अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपये थे, जबकि वह केवल 500 रुपये निकालने के लिए साइबर कैफे गया था. यह रकम देखकर सैफ और साइबर कैफे वाले दोनों की आंखें फटी रह गईं.
अचानक अकाउंट में आए करोड़ों रुपये : सैफ अली ने साइबर कैफे में अकाउंट चेक करने के बाद यह जानकारी अपनी मां को दी. जब उसने फिर से चेक किया, तो अकाउंट में वही रकम दिख रही थी. घर लौटने के बाद, सैफ की मां ने यह मामला गांव के कुछ लोगों को बताया. छात्र फिर बैंक स्टेटमेंट के लिए सीएसपी गया, लेकिन 5 घंटे में अकाउंट से 87 करोड़ 65 लाख रुपये गायब हो गए थे. खाते में अब केवल 532 रुपये का बैलेंस था.
पैसे वापस होने के बाद खाता फ्रीज: जब सैफ ने बैंक में जाकर इस बारे में जानकारी दी, तो बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया. इस घटना को लेकर बैंक ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह रकम कहां से आई और किसने भेजी? बैंक अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.