बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

एक हाथ में इस्तीफा तो दूसरे हाथ में समर्थन पत्र थामेंगे नीतीश, आज शाम तक शपथ ग्रहण! - नीतीश कुमार

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. क्या बिहार में नीतीश एनडीए के सपोर्ट से दोबारा सरकार बनाएंगे या लालू कुछ कमाल कर दिखाएंगे? रविवार के दिन बिहार की राजनीति में क्या होगा और कैसे एक नए अध्याय की शुरुआत होगी, जानने के लिए विस्तार से पढ़े पूरी खबर.

नीतीश एक हाथ में इस्तीफा तो दूसरे हाथ में थामेंगे समर्थन पत्र
नीतीश एक हाथ में इस्तीफा तो दूसरे हाथ में थामेंगे समर्थन पत्र

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 7:13 AM IST

देखें वीडियो.

पटना:बिहार की राजनीति पल-पल बदल रही है. सभी दलों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. राजद ने अपनी विधायक दल की बैठक की है. सूचना है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की है.

तेजस्वी ने की नीतीश की तारीफ:तेजस्वी यादव ने उन्हें अपना गार्जियन अभिभावक बताया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में भी बैठक का दौर चल रहा है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता आपस में बैठकर मंथन कर रहे हैं कि किस तरह से आगे काम किया जाएगा. जेडीयू के नेता भी नीतीश कुमार के साथ बैठक कर रहे हैं.

रविवार को भी होगी बैठक: हालांकि सूचना यह है कि कल 10:00 बजे के आसपास जदयू विधायक दल की बैठक होगी. उसके तुरंत बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. एनडीए विधायक दल की बैठक का मतलब यह है कि जेडीयू और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे और उसके बाद सहमति पत्र तैयार किया जाएगा.

राज्यपाल को नीतीश सौंप सकते हैं समर्थन पत्र: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10:30 बजे के बाद राजभवन जा सकते हैं. बताया यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे तो एक हाथ इस्तीफा और दूसरे हाथ एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने वाली सहमति पत्र भी राज्यपाल को सौपेंगे. जदयू के प्रवक्ताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है.

जदयू ने राजद को दिखाई आंखें:जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो नौकरी के बदले जमीन लेता हो, उसके साथ गठबंधन नहीं रखना है. वहीं एक अपडेट यह भी है कि कांग्रेस ने इन तमाम पॉलीटिकल क्राइसिस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पटना भेजा है. वह यहां की पॉलीटिकल क्राइसिस को अपनी रणनीति के तहत सुलझाएंगे. वहीं भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के रहते झारखंड से सांसद दीपक प्रकाश को प्रभारी बनाया है.

'शाह और नड्डा आ सकते हैं बिहार'- सूत्र: वहीं सूत्रों के अनुसार रविवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ सकते हैं. नीतीश के इस्तीफे के बाद 28 जनवरी को ही पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में नड्डा और शाह भी मौजूद रहेंगे. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त

'RJD नेतृत्व बेचैन है.. अनर्गल प्रलाप पर रोक लगाएं वर्ना..' JDU MLC नीरज कुमार की दो टूक

'खरगे का फोन नहीं उठा रहे नीतीश' आखिर क्यों?, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खोला राज

'HAM NDA के साथ, मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे', विधायकों के साथ बैठक में मांझी का फैसला

Last Updated : Jan 28, 2024, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details