पटना:नीतीश कुमारने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. इसी के साथ अब सूबे में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के समर्थन से वह आज देर शाम तक सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. खबर है कि रिजाइन देने से पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. पीएम ने उनको इस फैसले के लिए बधाई दी है.
"आज से हमने इंडिया अलायंस छोड़ दिया है. अभी राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बिहार में जो वर्तमान सरकार थी, उसे भंग कर दिया गया है. अब नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी"- नीतीश कुमार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री, बिहार
अभी इंतजार करिये- नीतीश:नई सरकार बनाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी इंतजार करना होगा. जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल तो हमने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठंबधन खत्म कर लिया है.
'आरजेडी के साथ काम करना मुश्किल':मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों की सहमति से मैंने पद से त्यागपत्र दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के रवैये से काम करने में परेशानी हो रही थी.
अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि अब वह विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार समेत तमाम विपक्षी मोर्चे से हमने अपने को अलग कर लिया है.
क्या है विधानसभा का गणित?:243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, उसके 79 विधायक हैं. आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2 विधायक हैं. यह संख्या 114 होती है, जबकि बदली परिस्थिति में नीतीश कुमार को जेडीयू के 45 के अलावे बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिल सकता है. कुल मिलाकर यह संख्या बल 128 तक पहुंचता दिख रहा है. वहीं एआईएमआईएम के एक विधायक महागठबंधन के साथ जा सकते हैं.