बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बिहार को लेकर चिंतित हूं' शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान - Chirag Paswan

Bihar Political Crisis : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद चिराग ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ चल रहा है, वो ठीक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 3:19 PM IST

पटना:बिहार में तमाम सियासी उठापटक के बीच दिल्ली में चिराग पासवान ने केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद थे. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में जो सुगबुगाहट है वो सही हैं. इस बीच चिराग पासवान ने नीतीश पर सवालों की बौछार कर दी. बताया जाता है कि तीनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक यह मुलाकात चली.

शाह-नड्डा से चिराग पासवान की मुलाकात : दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, लेकिन आज की तारीख में नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा हैं, अभी इस्तीफा तो दिया नहीं हैं. इसलिए पहले वो तय कर लें कि वो उससे अलग हो रहे हैं की नहीं. बिहार में मौजूद स्थिति को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) की चिंताएं रही हैं. मैंने स्पष्ट किया था कि जब तक अधिकृत जानकारी नहीं आती है तब तक कोई बयान देना सही नहीं है.

"यह जानकारी ज़रूर प्राप्त हो रही थी कि कुछ चीज़ें हैं जिसे लेकर सुगबुगाहट हो रही थी. लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी तमाम चिंताओं और विषयों को रखा है, उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया है. आज की तारीख में परिस्थिति गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक है. पहले यह साफ हो जाए कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) जी इधर आ रहे हैं या नहीं, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता."- चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

नीतीश पर क्या बोले चिराग? : दरअसल, चिराग पासवान हमेशा से नीतीश कुमार के मुखर विरोधी रहे हैं. ऐसे में सूत्रों की माने तो बीजेपी ने चिराग पासवान को समझाने के लिए बुलाया था. खबरों की माने तो अमित शाह और नड्डा ने उन तमाम मुद्दों पर चिराग से चर्चा की जो नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद उठ सकते हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो चिराग ने गठबंधन में अपनी स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा है कि वे किसी भी कीमत पर पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे. उन्हें नीतीश के एनडीए में आने से दिक्कत नहीं है.

नीतीश कुमार का इस्तीफा कब? :हालांकि बिहार में तमाम सियासी हलचल के बीच सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार आज इस्तीफा नहीं देंगे. रविवार को मुख्यमंत्री आवास में सुबह 10 बजे विधायकों सांसदों और पार्टी नेताओं के साथ नीतीश कुमार बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे इस्तीफा देंगे. शाम चार बजे समर्थन की चिट्ठी लेकर राजभवन जाएंगे और शाम को ही शपथ ग्रहण होगा. इधर बीजेपी आज अपने विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराएगी और बीजेपी के बड़े नेता चिट्ठी के साथ नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details