पटना : किसी को फंसाने के लिए कोई किस स्तर तक गिर सकता है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि तीन लोगों को बिहार पुलिस दबोच ले इसको लेकर एक शख्स ने कोलकाता से साजिश रची. इमेल भेजा, जब पता चला तो भांडा फूट गया.
CMO को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : दरअसल, 16 जुलाई 2024 को एक मेल आया. इस मेल में लिखा था कि मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. दो अगस्त को इस बाबत सचिवालय थाने के थानाध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आयी और अपराधी को कोलकाता को बउबाजार से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के पास से मोबाइल जब्त : गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. जाहिद (51 वर्ष) है, जो मुख्य रूप से बेगूसराय के भगवानपुर का रहने वाला है. 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट बउबाजार में खैनी-बीड़ी-पान की दुकान चलाता है. बउबाजार मध्य कोलकाता का इलाका है. तीन लोगों को फंसाने के लिए उसने यह इमेल किया था. जिस मोबाइल से जाहिद ने इमेल किया था उसे जब्त कर लिया गया है.