मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, MP MLA कोर्ट से जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है माजरा - lalu prasad yadav in trouble

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ग्वालियर की MP-MLA कोर्ट से स्थाई वारंट जारी हुआ है, उनके ख़िलाफ़ ये वारंट हथियारों की सप्लाई के पुराने मामले में जारी हुआ है.

LALU PRASAD YADAV IN TROUBLE
लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, MP MLA कोर्ट से जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है माजरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:56 PM IST

लालू प्रसाद यादव को जारी हुआ गिरफ्तार वारंट

ग्वालियर। भारत के सबसे मशहूर चारा घोटाला के दोषी रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ ग्वालियर के एमपी एमएलए MP MLA कोर्ट से एक स्थाई वारंट जारी हुआ है. जो करीब 28 साल पुराने आर्म डील केस को लेकर जारी किया गया है.

विशेष न्यायाधीश की अदालत से जारी हुआ वारंट

इस मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर MP MLA कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक अभिषेक मेहरोत्रा ने बताया कि 'MP MLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मजिस्ट्रेट मनीष सैनी कि अदालत ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. बता दें साल 1995 और 97 में फर्जी अवैध फार्म न.16 (फर्म न.16 जो आर्म्स डीलर के लिए जारी होते हैं, उसके आधार पर आर्म्स दिया जाता है ) को तैयार कर हथियारों की सप्लाई के मामले में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का वारंट जरी किया गया है.

फर्जी दस्तावेज पर एम्युनिशन खीरीदी का है मामला

यह मामला साल 1995-97 का है. जिसमें एक आर्म डीलर्स है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एम्युनिशन ये खरीदी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की और आरोप पत्र के आधार पर कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें आरोपी लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था.

केस पर विचार के दौरान हुई पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की पुष्टि

विशेष लोक अभियोजक अभिषेक मेहरोत्रा ने बताया, 'इस केस में विचार पर कोर्ट ने पाया कि आरोपी लालू प्रसाद यादव वही शख्स हैं, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में MP MLA कोर्ट ने आरोपी बने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ स्थाई गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.'

जल्द गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करने के आदेश

उन्होंने बताया कि 'इस संबंध में जल्द आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी कर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. बताया यह भी जा रहा है कि यह केस एक अन्य अदालत से ग्वालियर MP MLA कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन को तगड़ा झटका, खजुराहो से SP कैंडिडेट का नॉमिनेशन कैंसिल

रीवा की सभा में कांग्रेसी दिग्गजों ने क्यों कहा कि 2029 में कांग्रेस नहीं दिखेगी अगर... बीजेपी को लेकर बड़ा दावा

गौरतलब है कि यह फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया था. कुल तीन फर्म से हथियार और कारतूस की खरीद की गई थी. इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित आरोपियों की संख्या 23 है. इसमें से 6 के खिलाफ ट्रायल चल रही है, दो की मौत हो चुकी है. जबकि 14 फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था. अप्रैल 1998 में पुलिस ने लालू प्रसाद यादव पुत्र कुंद्रिका सिंह का फरारी पंचनामा तैयार किया.. जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन रे है.. ऐसे में ये मामला ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में इसलिए आ गया है, क्योंकि उसमें लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details