पटनाःमंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होते ही दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एनडीए बहुत जल्द सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में बैठक आयोजित हो रही है. दिल्ली में एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना है इसके लिए वे भी दिल्ली रवाना हो गए हैं.
बैठकों का दौर शुरूः दूसरी ओर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक भी होगी. बिहार से तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से खबर आयी है कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली गए हैं. मंगलवार को रिजल्ट का रूझान आने के बाद से ही चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार इंडिया महागठबंधन में जा सकते हैं. सुबह 10:45 में पटना से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट है.
एनडीए को देश में 292 सीटः मंगलवार को 543 लोकसभा सीट के लिए परिणाम जारी हो गया है. इसबार एनडीए को 292 सीट से जीत मिली है. इसमें बीजेपी को 240 सीट आयी है. 51 सीट पर अन्य पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है. एनडीए की सीट की बात करें तो यह सरकार बनाने बहुत से ज्यादा है लेकिन सिर्फ भाजपा सीट की बात करें तो सरकार बनाने के लिए 32 सीट कम है.