पटना:पिछले 17 महीने से लालू यादव के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे नीतीश कुमार की राहें अब अलग हैं. 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, यह नौबत इसलिए आई क्योंकि ठीक नहीं चल रहा था. थोड़ी परेशानी थी, इसलिए इस्तीफा दिया. ऐसे में नीतीश कुमार के इस्तीफें के 15वें दिन सोमवार को बिहार में एनडीए की सरकार रहेगी या नहीं इसका फैसला आज बिहार विधानसभा में हो जाएगा.
स्पीकर के संबोधन से शुरू होगी सदन की कार्यवाही : 12 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा की कार्यवाही पहले दिन 11 बजे स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से शुरू होगी. इसके बाद राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. गवर्नर के संबोधन के बाद सदस्य अपने सदन में चले जाएंगे.
स्पीकर को हटाने के लिए आएगा अविश्वास प्रस्ताव :विधायकों के सदन में लौटने के बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में विचार होगा, जिस पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा होने के आसार है. बता दें कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के लिए एनडीए की तरफ से 29 जनवरी 2024 को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया गया था. बीजेपी के नंदकिशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. जिसके बाद सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने सदस्यों के सदन की कार्यवाही के दौरान सदन में मौजूद रहने के निर्देए दिए थे.
अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में वोटिंग :फिलहाल इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी और स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताप पर वोटिंग होगी. सदन में नीतीश सरकार अपना विश्वास मत हासिल कर लेती है तो कार्यवाही नए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की जाएगी. इस दौरान नए स्पीकर का चुनाव होने तक उपसभापति सदन का संचालन करेंगे. इस बीच अगर विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा दे दें तो वोटिंग की जरूरत नहीं होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेश करेंगे विश्वास मत:इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी. नए स्पीकर आसन पर बैठेंगे और फिर मुख्यमंत्री विश्वास मत का प्रस्ताव लाएंगे. आगे सदन में पीठासीन सदन नामांकित होंगे और कार्य सलाहकार का भी गठन होगा. इसके बाद जरूरी कार्य होंगे.
बिहार विधानसभा में किसके पास बहुमत? : अब सवाल यह है कि बिहार विधानमंडल में किसके पास कितने सदस्य है. सदन में कुछ विधायकों की संख्या 243 है. ऐसे में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है. एनडीए के पक्ष में 128 विधायक, जिसमें जेडीयू के 45, बीजेपी के 78, हम के 4 और एक निर्दलीय शामिल है. वहीं विपक्ष के पास 114 विधायक है. जिनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 12, माकपा के 2, भाकपा 2, एआईएमआईएम 1 शामिल हैं.