बिलासपुर:बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बिहार के आईटीआई स्टूडेंट्स ने थाने का घेराव किया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा भी किया. बिहार के 120 छात्रों को कैंपस सिलेक्शन के बाद बिलासपुर लाकर होटल में ठहराया था, जहां उनसे कंपनी के एचआर पैसे वसूल कर भाग गया. इससे परेशान होकर छात्रों ने उसके खिलाफ केस दर्ज करने के मांग की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामले की शिकायत बिहार में करने की सलाह स्टूडेंट्स को दी. इसके बाद स्टूडेंट्स ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.
ये है पूरा मामला:इस पूरे मामले में बिहार बेगूसराय के स्टूडेंट आदित्य कुमार ने बताया कि, "ताजपुर गौतम बुद्ध आईटीआई में मैं पढता हूं. संस्थान में दिल्ली के कंपनी की ओर से कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया था. इसमें 200 से ज्यादा बेरोजगार छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 120 का चयन पुणे स्थित एक फर्म में होने की जानकारी दी गई थी. इंजीनियरिंग कंपनी के कथित एचआर राकेश कुमार ने हमें हर महीने 25000 रुपए की सैलरी देने की बात कही थी."