कुचामनसिटी : नावां शहर में इन दिनों नमक का काला कारोबार देश के अन्य शहरों में फैलाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. नमक में लाल रंग व अन्य पदार्थ मिलाकर किसानों को कृषि उर्वरक व पोटाश बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. नावां के एक नमक प्लांट से नमक को पोटाश बनाकर छत्तीसगढ़ में किसानों को बेचा गया. इसके इस्तेमाल से पूरी खेती ही जलकर नष्ट हो गई. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने की कार्रवाईःछत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक थानाधिकारी खंजूर रामचन्द्र साहू ने बताया कि मामले में छत्तीसगढ़ के खंजूर शहर के किसानों ने नकली उर्वरक से खेती नष्ट होने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया था. विधानसभा में भी इसको लेकर प्रश्न उठाया गया था. मामले की गंभीरता को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक को विशेष टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. इस मामले में खंजूर के कृषि विकास अधिकारी ने पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई.