बस्सी (जयपुर ग्रामीण) :राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते प्रदेशभर में कई हादसे के मामले सामने आए हैं. राजधानी जयपुर के निकट कानोता बांध में भी पानी की आवक होने से चादर चल रही है. रविवार के दिन अवकाश होने की वजह लोगों की भारी भीड़ कानोता बांध पर चल रही चादर को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इसी बीच बांध पर घूमने आए 5 युवक बांध के पानी में बह गए. पानी में डूबने की वजह से पांचों युवक की मौत हो गई. करीब 6 घंटे के रेक्स्यू के बाद पांचों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. पांचों युवकों के शव को SMS अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों में हर्ष नागौरा उम्र 20 ,अजय माहोर उम्र 22 , हरकेश मीना उम्र 24 वर्ष , विवेक माहोर उम्र 22 वर्ष विनय मीना उम्र 22 वर्ष शामिल हैं. मृतकों तीन युवक शास्त्रीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि एक दादी का फाटक और एक नाई की थड़ी के रहने वाले थे.
ACP मुकेश चौधरीने बताया कि युवकों के बहने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने पांचों युवकों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर पांचों शवों को बांध से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें :आफत की बारिश : जयपुर में जल जमाव, हिंडौन में बाढ़, राजस्थान में गईं इतनी जानें - Heavy Rain in jaipur