राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बड़ा हादसा : कानोता बांध में नहाने गए 5 युवक डूबे, रेक्स्यू के बाद पाचों युवकों के शव को निकाला गया बाहर - Youths Drowned in Kanota Dam - YOUTHS DROWNED IN KANOTA DAM

Tragedy in Jaipur, राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां घूमने गए पांच दोस्त नहाने के दौरान कानोता बांध में डूब गए. सूचना के बाद SDRF व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और करीब 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद पांचों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. यहां जानिए पूरा मामला...

5 युवक कानोता बांध में डूबे
5 युवक कानोता बांध में डूबे (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 8:58 PM IST

डूबन से 5 की मौत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

बस्सी (जयपुर ग्रामीण) :राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते प्रदेशभर में कई हादसे के मामले सामने आए हैं. राजधानी जयपुर के निकट कानोता बांध में भी पानी की आवक होने से चादर चल रही है. रविवार के दिन अवकाश होने की वजह लोगों की भारी भीड़ कानोता बांध पर चल रही चादर को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इसी बीच बांध पर घूमने आए 5 युवक बांध के पानी में बह गए. पानी में डूबने की वजह से पांचों युवक की मौत हो गई. करीब 6 घंटे के रेक्स्यू के बाद पांचों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. पांचों युवकों के शव को SMS अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों में हर्ष नागौरा उम्र 20 ,अजय माहोर उम्र 22 , हरकेश मीना उम्र 24 वर्ष , विवेक माहोर उम्र 22 वर्ष विनय मीना उम्र 22 वर्ष शामिल हैं. मृतकों तीन युवक शास्त्रीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि एक दादी का फाटक और एक नाई की थड़ी के रहने वाले थे.

ACP मुकेश चौधरीने बताया कि युवकों के बहने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने पांचों युवकों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर पांचों शवों को बांध से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें :आफत की बारिश : जयपुर में जल जमाव, हिंडौन में बाढ़, राजस्थान में गईं इतनी जानें - Heavy Rain in jaipur

पढ़ें :23 साल बाद छलका कानोता बांध, बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक - Kanouta Dam

युवकों की तलाश जारी : ACP मुकेश चौधरी के मुताबिक जयपुर के शास्त्री नगर इलाके से 6 युवक यहां घूमने के लिए आए थे. इस दौरान सभी युवक पानी में उतरकर नहाने लग गए और पैर फिसलने से युवक पानी में बहने लगे. इस दौरान राज नाम के युवक ने जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. हादसे में हर्ष, विनय, विवेक, अजय और हरकेश बह गए थे.

ऐसे हुई घटना : राज नाम का पहला युवक का पैर फिसला, तो बचाने 5 युवक दौड़े हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश वह डूब गए. इस दौरान राज नाम का युवक जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. वहीं, हर्ष, विनय, विवेक, अजय , हरकेश डूब गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details