हैदराबाद:भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चेयरमैन चंदा कोचर द्वारा उसके खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी मामले के बीच आरबीआई ने एक बड़ी घोषणा की है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में प्रदीप कुमार सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सिन्हा 1 जुलाई, 2024 से अगले तीन वर्षों के लिए इस पद पर रहेंगे.
30 जून 2024 को आईसीआईसीआई बैंक के जी.सी. चतुर्वेदी गैर-कार्यकारी पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में सेवानिवृत्त होंगे. इस रिक्ति को भरने के लिए प्रदीप कुमार सिन्हा को नियुक्त किया गया है. जहां चतुर्वेदी का कार्यकाल 30 जून, 2024 को समाप्त होगा, वहीं प्रदीप कुमार सिन्हा अगले दिन 1 जुलाई, 2024 से तीन साल के लिए कार्यभार संभालेंगे.