दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोचिंग सेंटर में घुसा बारिश का पानी, तीन छात्रों की मौत; एलजी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे कोचिंग संचालक, जिनकी गलती, उन्हें सजा मिलेगी - 3 DIED IN RAJENDRA NAGAR COACHING - 3 DIED IN RAJENDRA NAGAR COACHING

RAJINDER NAGAR WATERLOGGING: दिल्ली में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया है. राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से उसमें कई छात्र फंस गए. इनमें तीन की मौत हो गई है. सांसद स्वाति मालीवाल ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि इलाके में वॉटर लॉगिंग की समस्या हो गई है और जगह-जगह बारिश का पानी भरा हुआ है.

दिल्ली में बड़ा हादसा, तीन की मौत
दिल्ली में बड़ा हादसा, तीन की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 6:09 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 5:37 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके के सतपाल भाटिया मार्ग, बड़ा बाजार मार्ग पर स्थित एक बेसमेंट में बारिश/ड्रेन के पानी भर जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है क‍ि ड्रेन का पानी 'राव आईएएस स्‍टडी सेंटर' के बेसमेंट में घुस गया, ज‍िसमें 3 छात्रों की मौत हो गई है. इनकी पहचान तेलंगाना की तान्या सोनी, UP के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव और एर्नाकुलम (केरल) के नवीन कुमार के रूप में हुई है.

एलजी वीके सक्सेना बोले, "मैंने संभागीय आयुक्त को मंगलवार तक इस दुखद घटना के हर पहलू को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है, हालांकि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक काम के कारण खोए गए बहुमूल्य युवा जीवन को वापस नहीं ला सकते, लेकिन जिन लोगों की वजह से जान गई है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी."

मौके पर फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुल‍िस प्रशासन, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची हुई है और राहत बचाव कार्य चल रहा है. उधर, द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल ज‍िला डीसीपी एम. हर्ष वर्धन का कहना है क‍ि रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है ज‍िसमें एनडीआरएफ के गोताखोर भी शाम‍िल हैं. घटना के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने घटनास्थल का दौरा किया.

इस घटना पर मंत्री आतिशी ने X पर लिखा, दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बख्शा नहीं जाएगा. वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने घटना स्थल का दौरा किया. मेयर ने कहा की बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इसके लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति या विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश:दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. वहीं AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने आशंका जताई कि आसपास नाला या सीवर फटने से पानी भरा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जवाब दे कि 15 साल से उनका पार्षद था, क्या किया? वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. नाले की सफाई क्यों नहीं हुई थी.

पीएचडी कर रहे थे नवीनः नवीन डेल्फिन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे थे. जेएनयू के शिक्षक बीजू के मुताबिक, नवीन कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी रिसर्च के लिए गया था. नवीन के पिता डेल्विन सुरेश सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं. मां सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं. तीन साल पहले नवीन दिल्ली आए थे. वह मूलरूप से केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं.

बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था:फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 7 बजे कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली. इस पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भेजी गईं. सड़क पर पानी भरे होने से शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था. कुछ देर बाद पानी निकलना शुरू हुआ तो छात्रों के शव मिलना शुरू हुए.

स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट: घटना को लेकर सांसद स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर इलाके में UPSC छात्र की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई. ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी. अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए.

इस मामले पर द‍िल्‍ली बीजेपी के नेता और पूर्व क्षेत्रीय न‍िगम पार्षद राजेश भाटिया वीडियो जारी कर आप विधायक दुर्गेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजेश भाटिया ने कहा है कि वह लगातार क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश पाठक के संज्ञान में इस बात को ला रहे थे क‍ि इस रोड पर वॉटर लॉगिंग की भीषण समस्या आ रही है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा आने वाले समय में हो सकता है. उनकी तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

3 छात्रों की मौत:भाजपा नेता और पूर्व निगम पार्षद राजेश भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना में तीन छात्रों मौत को लेकर फायर ब्रिगेड और ना ही एनडीआरफ आदि की तरफ से किसी तरह की कोई सूचना दी गई है. सभी एजेंसियां बेसमेंट में भरे पानी को न‍िकालने और राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. भाजपा नेता की ओर से एक और वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें वह राजेंद्र नगर में दर्दनाक हादसा होने का दावा भी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस राजेंद्र नगर के सतपाल भाटिया मार्ग, बड़ा बाज़ार मार्ग पर पिछले कई दिनों से वॉटर लॉगिंग की समस्या बनी हुई है. लेकिन इसकी तरफ प्रशासन की तरफ से कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली को जलभराव और वॉटर लाॅगिंग से बचाने के लिए नये मास्टर प्लान की ज़रूरत

यह भी पढ़ेंःदिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश का कहर, छज्जा गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के तीन लोग घायल

यह भी पढ़ेंःनोएडा में झमाझम बारिश से गर्मी से तो मिली राहत, लेकिन जलभराव बना मुसीबत

Last Updated : Jul 28, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details