नई दिल्लीःदिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के सतपाल भाटिया मार्ग, बड़ा बाजार मार्ग पर स्थित एक बेसमेंट में बारिश/ड्रेन के पानी भर जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि ड्रेन का पानी 'राव आईएएस स्टडी सेंटर' के बेसमेंट में घुस गया, जिसमें 3 छात्रों की मौत हो गई है. इनकी पहचान तेलंगाना की तान्या सोनी, UP के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव और एर्नाकुलम (केरल) के नवीन कुमार के रूप में हुई है.
एलजी वीके सक्सेना बोले, "मैंने संभागीय आयुक्त को मंगलवार तक इस दुखद घटना के हर पहलू को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है, हालांकि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक काम के कारण खोए गए बहुमूल्य युवा जीवन को वापस नहीं ला सकते, लेकिन जिन लोगों की वजह से जान गई है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी."
मौके पर फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची हुई है और राहत बचाव कार्य चल रहा है. उधर, दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिला डीसीपी एम. हर्ष वर्धन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है जिसमें एनडीआरएफ के गोताखोर भी शामिल हैं. घटना के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने घटनास्थल का दौरा किया.
इस घटना पर मंत्री आतिशी ने X पर लिखा, दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बख्शा नहीं जाएगा. वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने घटना स्थल का दौरा किया. मेयर ने कहा की बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इसके लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति या विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश:दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. वहीं AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने आशंका जताई कि आसपास नाला या सीवर फटने से पानी भरा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जवाब दे कि 15 साल से उनका पार्षद था, क्या किया? वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. नाले की सफाई क्यों नहीं हुई थी.
पीएचडी कर रहे थे नवीनः नवीन डेल्फिन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे थे. जेएनयू के शिक्षक बीजू के मुताबिक, नवीन कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी रिसर्च के लिए गया था. नवीन के पिता डेल्विन सुरेश सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं. मां सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं. तीन साल पहले नवीन दिल्ली आए थे. वह मूलरूप से केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं.