भोपाल/रायसेन:मध्य प्रदेश के आठवें टाइगर रिजर्व रातापानी का शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया. इस लोकार्पण के बाद रातापानी अभ्यारण्य को प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला. इस दौरान उनके साथ फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा व मंत्री-विधायक समेत हजारों की संख्या में भोपालवासी मौजूद रहे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "देश की एक मात्र भोपाल ऐसी राजधानी है, जिसके आंगन में टाइगर रिजर्व है. यह बहुत बड़ा सम्मान मध्य प्रदेश को मिला है.
उन्होंने कहा कि कहीं आने-जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मोटर साइकिल के माध्यम से क्या किसी कार्यक्रम का उद्घाटन हो सकता है. सीएम ने कहा ये प्रयोग पहली बार हुआ है. जब रातापानी टाइगर रिजर्व को लोकार्पण करने से पहले बाइक रैली का आयोजन किया गया.
रातापानी अभ्यारण्य का लोकार्पण (ETV Bharat) भोपाल में बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "रातापानी टाईगर रिजर्व बनने से भेापाल में रोजगार की बड़ी संभावना बनी है. यहां होटल, लॉज समेत अन्य व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. लोगों को भी रोजार मिलेगा. इससे भोपाल ही नहीं आसपास तीन जिलों के अंदर रातापानी टाईगर रिजर्व के माध्यम से एक नई इबारत लिखी जाएगी. सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग नादानी की बातें करते हैं. वीर सावरकर एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने दो बार काला पानी की अंग्रेजों ने सजा दी. ये उनकी देशभक्ति दर्शाती है.
सीएम ने कहा, जंगल का असली राजा टाईगर
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मुझे आज तक समझ नहीं आया कि टाइगर और लायन में जंगल का राजा लायन नहीं हो सकता. जंगल का राजा तो टाइगर ही होता है. उन्होंने कहा कि टाइगर और लायन की जिंदगी में देखें, तो दोनों के जीवन में मूल अंतर है. टाइगर को यदि भोजन लेना है, तो वो अपने पराक्रम से खुद शिकार करता है फिर खाता है. वह अपने पूरे एरिया में घूमता रहेगा कि कोई बाहर से तो नहीं आया. उसके क्षेत्र में कोई चुनौती तो नहीं दे रहा.
जबकि लायन यानि की शेर की जिंदगी में वो अपने परिवार में विश्वास करते हैं. अपनी मादाओं के साथ रहते हैं. वो खुद शिकार नहीं करता, उसके लिए दूसरे शिकार करते हैं. तो वह खाता है.
सीएम मोहन यादव ने निकाली बुलेट रैली (ETV Bharat) मैं कुरुक्षेत्र की धतरी से आया हूं
फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने संबोधन में सबसे पहले लोगों से राम-राम फिर जयश्री कृष्णा बोला. इसके बाद कहा कि "मैं कुरुक्षेत्र की धरती से आया हूं. जहां श्रीकृष्ण ने देश-दुनिया को अर्धम और अन्याय के खिलाफ संदेश दिया. ऐसी धरती से चलकर आज योगेश्वर श्री कृष्ण की की धरती पर आया हूं. जहां भगवान श्री कृष्ण पढ़-लिखकर गुरु बने और दुनिया को बेहतर बनाने का संदेश दिया. हुड्डा ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में श्री कुष्ण की शिक्षाओं पर अमल करने की पहल हो रही है."
एमपा के टाइगर रिजर्व (ETV Bharat) मोहन को दो बार हुड्डा ने कहा मनमोहन
हालांकि रणदीप हुड्डा ने भूलवश दो बार सीएम डॉ. मोहन यादव को "मनमोहन यादव कहकर संबोधित किया". हुड्डा ने कहा कि इसके लिए तारीफ के काबिल हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री साहब. जिन्होंने श्रीकृष्ण का संदेश दुनिया में पहुंचाने का बेड़ा उठाया है. मध्य प्रदेश के लिए वो काफी संजीदा इंसान हैं. हमारे डाक्टर मनमोहन यादवजी, मनमोहन जी ने जंगलों पेड़-पौधों, बाघ व अन्य जानवरों को बचाने का बेड़ा उठाया है. जो सबको प्रेरित करने वाला है."
96 बाघ मौजूद हैं अभ्यारण में
रातापानी टाइगर रिजर्व एकमात्र लैंडस्केप बन गया है. जहां 96 बाघों की उपस्थिति दर्ज हुई. रातापानी टाइगर रिजर्व लैंडस्केप में वर्ष 2026 में होने वाली गणना में 150 से अधिक बाघ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसका सर्वे रातापानी टाइगर रिजर्व से शुरू होगा. रातापानी में इस समय 12 से अधिक बाघिन शावकों के साथ मूवमेंट कर रही है. जिनकी संख्या तकरीबन 30 है. यह गणना तक वयस्क हो जाएंगे, बाघिनों के मूवमेंट वाले इलाके में 60 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं.