भोपाल। मध्य प्रदेश में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एमपी एटीएस ने खंडवा से प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन के एक आंतकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी फैजान शेख की लोन वुल्फ अटैक की योजना थी. इसके निशाने पर सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान थे. यह आतंकी सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजनों की लगातार निगरानी एवं रेकी कर रहा था. इसके द्वारा ऐसा हमला कर स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल एवं सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद बनना चाहता था. अपनी योजना को अंजाम देने के लिए इसके द्वारा स्थानीय अवैध हथियार कारोबारी तथा राज्य के बाहर के लोगों से सम्पर्क कर पिस्टल एवं भारी मात्रा में कारतूस जमा किए जा रहे थे.
खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश एटीएस ने गुरुवार की सुबह 4 बजे खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुडे़ आतंकी 34 साल के फैजान शेख को उसके निवास कंजर मोहल्ला, सलूजा कॉलोनी से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ धारा 13(1) (बी), 18, 20, 38 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
'पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस जब्त'
मध्य प्रदेश एटीएस चीफ डॉ आशीषने बताया कि "फैजान पिता हनीफ शेख को खंडवा से गिरफ्तार किया है. इससे भारी मात्रा में जिहादी लिटरेचर जब्त किया गया है. साथ ही साथ बड़ी संख्या में सिमी सदस्यता के फार्म मिले हैं. आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस एवं अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य, 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. इसके कब्जे से जब्त मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्न आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्य, वीडियो एवं फोटो प्राप्त हुए हैं. गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी संपर्क होना पाया गया है."
'सोशल मीडिया पर जिहादी पोस्ट'
मध्य प्रदेश एटीएस चीफ डॉ आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि "यह अपने सोशल मीडिया फेसबुक आईडी पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट कर आईएम, आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था. साथ ही इसके द्वारा पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदीन ट्रेनिंग कैंप के वीडियो, मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद), लश्कर-ए-तैयबा की तकरीर पोस्ट करते हुए, कंधार विमान अपहरण की कहानी तथा मुल्ला उमर के बयान एवं अंसार ग़ज़वा-तुल-हिन्द (एजीएच) से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे. इस प्रकरण में आरोपी की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है एवं इसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है."