सागर।कानपुर से कबरई (महोबा) तक बनने वाले 112 किमी लंबे नेशनल हाइवे के लिए केंद्र सरकार ने 3700 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी. ये 112 किमी लंबा कानपुर शहर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा से होकर गुजरेगा. यह लखनऊ से जोड़ा जाएगा और हमीरपुर के जरिए मध्यप्रदेश के छतरपुर सागर से होता हुआ भोपाल तक इकॉनामिक कॉरिडोर का निर्माण होगा. कबरई से सागर के लिए प्रस्तावित फोर टू सिक्स लेन हाइवे का निर्माण कार्य करीब पिछले 5 साल से चल रहा है और आने वाले दो साल में यानि 2026 तक इसको पूरा करने का लक्ष्य है.
कबरई से सागर फोर टू सिक्स लेन का काम तेज
सागर से कबरई तक एनएचएआई 223 किलोमीटर फोरलेन का अलग-अलग चरणों में निर्माण कर रहा है. अलग-अलग पैकेज में 46 किमी फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी लागत 896.36 करोड़ है. वहीं महोबा से कबरई तक 46 किलोमीटर लंबा फोरलेन अलग से बनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश के हिस्से में फिलहाल छतरपुर जिले में भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है. सागर जिले का भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।
सागर-कानपुर हाइवे पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव
सागर से कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का पिछले कई सालों से विस्तार नहीं किया गया. आलम ये है कि कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के लिए मध्यप्रदेश के यातायात का सर्वाधिक दबाव इसी मार्ग पर रहता है. लेकिन टू लेन होने के कारण यहां आवागमन में काफी दिक्कत आती है और काफी ज्यादा समय लगता है. वहीं बडे़ पैमाने पर सडक दुर्घटनाएं सामने आती हैं. दरअसल मप्र और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में बडे पैमाने पर रेत और मुरम का व्यावसाय इसी मार्ग पर होता है, जो यहां से कानपुर के अलावा लखनऊ, बहराइच,गोंडा, सीतापुर और अयोध्या के अलावा कई शहरों तक जाती है. सागर-कानपुर मार्ग पर 116 किमी लंबी फोरलेन का निर्माण 3700 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. सागर से निकलकर बंडा, दलपतपुर, शाहगढ, बड़ामलहरा, गुलगंज, छतरपुर, गढी मलहरा होते हुए श्रीनगर और महोबा से ये हाइवे गुजरेगा.