मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में सरकारी बाबू महिला के सिर पर मारते हैं जूते! भिंड दफ्तर बना धुनाई सेंटर - BHIND GOVT CLERK BEATS WOMAN

मध्य प्रदेश के भिंड में महिला ने नहीं मानी रिश्वत की डिमांड तो बाबू ने सरेआम जूतों से पीटा, वीडियो सामने आया तो कलेक्टर ने किया सस्पेंड. पति चीखता रहा और कर्मचारी महिला को धूनता रहा.

BHIND GOVT CLERK BEATS WOMAN
सरकारी बाबू ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 11:33 AM IST

Updated : Jan 21, 2025, 2:52 PM IST

भिंड :जिले की गोहद तहसील से सरकारी तंत्र की पोल खोलने वाली खबर सामने आई है. यहां तहसील कार्यालय में एक बाबू ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से मारा. महिला पर घूंसे बरसाने के बाद बाबू ने जूता उतारकर कई बार महिला के सिर पर मारा. महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी जमीन के काम से तहसील कार्यालय पहुंची थी और उसने यहां संबंधित बाबू से काम को लेकर कुछ सवाल पूछे थे.

घटना का वीडियो आया सामने

गौरतलब है कि महिला अपनी पट्टे वाली जमीन को ऑनलाइन दर्ज कराने गोहद तहसील कार्यालय पहुंची थी. महिला का आरोप है कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने महिला से रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं किया. महिला ने जैसे ही तहसील कार्य पहुंचकर अपने काम के बारे में पूछा तो आरोपी नवल किशोर गौड़ ने महिला पर थप्पड़, घूंसे और जूते बरसा दिए. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाबू महिला से मारपीट करता नजर आ रहा है. इस दौरान बीच बचाव करने आए महिला के पति को भी बाबू ने पीटा.

घटना का वीडियो आया सामने (Etv Bharat)

मारपीट से बेहोश होकर गिरी महिला

गोहद तहसील में कर्मचारी की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 55 वर्षीय महिला दीपा जाटव मारपीट से बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. महिला के पति ने कहा, '' बाबू नवल किशोर गौड़ ने काम करवाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन काम पूरा नहीं किया. जब इस बात पर सवाल उठाया, तो क्लर्क ने मारना शुरू कर दिया.''

मारपीट के बाद महिला अस्पताल में भर्ती

मारपीट से बेहोश हुई बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स ने महिला का चेकअप किया है. थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने कहा, '' घटना एंडोरी सर्किल के तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के कार्यालय की है, जहां एक महिला की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी. आगे शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सहायक ग्रेड 3 बाबू नवल किशोर गौड़ को निलंबित कर दिया है. वहीं इस घटना ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों की असलियत सामने लाकर रख दी है.

आरोप- 6 महीने पहले 10 हजार लिए पर काम नहीं किया

मारपीट में घायल हुई महिला ने बाबू पर आरोप लगाते हुए कहा कि 6 महीने पहले पट्टे की जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए मुझसे बाबू ने 10हजार रु लिए थे. फिर भी काम नहीं किया. इसके बाद बाबू दोबारा रिश्वत मांग रहा था. मना करने पर तहसील कार्यालय के अंदर ही जूता उतारकर मारपीट करने लगा.

घटना बेहद निंदनीय, बाबू को किया निलंबित : बीजेपी

उधर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, '' घटना की प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. आरोपी बाबू को निलंबित किया जा चुका है. पुलिस मामले में प्रकरण भी पंजीबद्ध कर चुकी है. बाकी कानून अपना काम कर रहा है.''

यह भी पढ़ें -

सुनवाई का मौका दिए बिना कैसे मकान पर चला दिया बुलडोजर? कोर्ट ने घर तोड़े जाने के मामले में लगाई फटकार

Last Updated : Jan 21, 2025, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details