भिंड :जिले की गोहद तहसील से सरकारी तंत्र की पोल खोलने वाली खबर सामने आई है. यहां तहसील कार्यालय में एक बाबू ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से मारा. महिला पर घूंसे बरसाने के बाद बाबू ने जूता उतारकर कई बार महिला के सिर पर मारा. महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी जमीन के काम से तहसील कार्यालय पहुंची थी और उसने यहां संबंधित बाबू से काम को लेकर कुछ सवाल पूछे थे.
घटना का वीडियो आया सामने
गौरतलब है कि महिला अपनी पट्टे वाली जमीन को ऑनलाइन दर्ज कराने गोहद तहसील कार्यालय पहुंची थी. महिला का आरोप है कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने महिला से रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं किया. महिला ने जैसे ही तहसील कार्य पहुंचकर अपने काम के बारे में पूछा तो आरोपी नवल किशोर गौड़ ने महिला पर थप्पड़, घूंसे और जूते बरसा दिए. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाबू महिला से मारपीट करता नजर आ रहा है. इस दौरान बीच बचाव करने आए महिला के पति को भी बाबू ने पीटा.
मारपीट से बेहोश होकर गिरी महिला
गोहद तहसील में कर्मचारी की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 55 वर्षीय महिला दीपा जाटव मारपीट से बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. महिला के पति ने कहा, '' बाबू नवल किशोर गौड़ ने काम करवाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन काम पूरा नहीं किया. जब इस बात पर सवाल उठाया, तो क्लर्क ने मारना शुरू कर दिया.''
मारपीट के बाद महिला अस्पताल में भर्ती
मारपीट से बेहोश हुई बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स ने महिला का चेकअप किया है. थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने कहा, '' घटना एंडोरी सर्किल के तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के कार्यालय की है, जहां एक महिला की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी. आगे शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सहायक ग्रेड 3 बाबू नवल किशोर गौड़ को निलंबित कर दिया है. वहीं इस घटना ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों की असलियत सामने लाकर रख दी है.