लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव से पहले नेताओं को सुरक्षा देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब चंद्र शेखर की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडों तैनात रहेंगे. भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर लोक सभा चुनाव में नगीना सीट से अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रशेखर से पहले सपा के 5 नेताओं को हाल ही में इसी कैटेगरी के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है.
चंद्रशेखर आजाद पर पिछले जून 2023 को जानलेवा हमला हुआ था. सहारनपुर के देवबंद के पास हुए उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई थी, जिसमें चंद्रशेखर घायल हो गए थे. इस हमले की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने भी निंदा की थी. वहीं इस घटना के बाद चंद्रशेखर और उनके समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की थी. जिसपर अब आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.