वाराणसी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी में शुरू हो चुकी है. ऐसे में यहां पर कांग्रेस राहुल के सहारे अपना शक्ति प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है. राहुल गांधी ने गोदौलिया में खुली कार में बैठकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने अपनी बात शुरू करने से पहले कहा कि, आप मेरी थोड़ी मदद कीजिए. शांति से सुनिए. उन्होंने कहा कि देश में दो सबसे बड़े मुद्दे हैं. पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई. जहां भी देखो आपको दो हिंदुस्तान दिखेंगे. एक अरबपति वाला और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान.
इसके बाद उन्होंने बोलना शुरू किया. एक साल हुए मैं भारत जोड़ो यात्रा पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. 4000 किलोमीटर मैं पैदल चला. हजारों लोग हमारे साथ जुड़े. आपने देखा होगा कि लाखों लोग उस यात्रा में चले. यात्रा में कोई गिरता था तो भीड़ उसको उठा लेती थी. भीड़ उसकी रक्षा करती थी.
किसान आए, मजदूर आए, व्यापारी आए, बरोजगार युवा आए. उन्होंने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो डर था और जो दर्द था उसके बारे में उन्होंने मुझसे अकेले में मिलकर बात की. छोटे व्यापारी कहते थे हमें डर लगता है. कल का नहीं पता कि क्या हो जाए. ऐसा माहौल बन गया है.
राहुल ने कहा- ये देश नफरत का नहीं है. पूरी यात्रा में मैंने नफरत कहीं नहीं देखी. बीजेपी के लोग भी आते थे. आरएसएस के लोग भी आते थे. जैसे ही वे लोग यात्रा में आ जाते थे वो प्यार से बोलते थे. ये देश मोहब्बत का देश है. ये देश नफरत का देश नहीं है.
राहुल गांधी ने बताया, कैसे देश होगा मजबूत:ये देश तभी मजबूत होता है जब ये एक साथ मिलकर काम करता है. बलिया के प्रभात सिंह से पूछा कि अगर आपके परिवार में भाई-भाई की लड़ाई हो जाती है तो परिवार मजबूत होता है या कमजोर होता है? प्रभात ने कहा कमजोर होता है.
राहुल ने पूछा अगर देश में भाई-भाई से लड़ जाए तो देश मजबूत होगा या कमजोर होगा? जवाब आया- कमजोर होगा. राहुल ने पूछा- सबसे बड़ी देशभक्ति क्या होती है? जवाब आया- देश को एकजुट करना.
देश को जोड़ना ही देशभक्ति:राहुल गांधी ने कहा कि देश को जोड़ना ही इस देश की देशभक्ति है. देश की शक्ति मैं आपको बताना चाहता हूं. मंदिर में मैंने मत्था टेका. गंगा जी को प्रणाम करने आया हूं. गंगा जी के सामने मैं अहंकार से नहीं आया हूं. मैं सिर झुकाकर आया हूं.