उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो न्याय यात्रा; बनारस में राहुल गांधी बोले, ये देश नफरत का नहीं है, पर BJP वाले इसे फैला रहे - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल ने कहा- ये देश नफरत का नहीं है. पूरी यात्रा में मैंने नफरत कहीं नहीं देखी. बीजेपी के लोग भी आते थे. आरएसएस के लोग भी आते थे. जैसे ही वे लोग यात्रा में आ जाते थे वो प्यार से बोलते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 1:40 PM IST

बनारस में जनता को संबोधित करते राहुल गांधी.

वाराणसी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी में शुरू हो चुकी है. ऐसे में यहां पर कांग्रेस राहुल के सहारे अपना शक्ति प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है. राहुल गांधी ने गोदौलिया में खुली कार में बैठकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने अपनी बात शुरू करने से पहले कहा कि, आप मेरी थोड़ी मदद कीजिए. शांति से सुनिए. उन्होंने कहा कि देश में दो सबसे बड़े मुद्दे हैं. पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई. जहां भी देखो आपको दो हिंदुस्तान दिखेंगे. एक अरबपति वाला और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान.

इसके बाद उन्होंने बोलना शुरू किया. एक साल हुए मैं भारत जोड़ो यात्रा पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. 4000 किलोमीटर मैं पैदल चला. हजारों लोग हमारे साथ जुड़े. आपने देखा होगा कि लाखों लोग उस यात्रा में चले. यात्रा में कोई गिरता था तो भीड़ उसको उठा लेती थी. भीड़ उसकी रक्षा करती थी.

किसान आए, मजदूर आए, व्यापारी आए, बरोजगार युवा आए. उन्होंने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो डर था और जो दर्द था उसके बारे में उन्होंने मुझसे अकेले में मिलकर बात की. छोटे व्यापारी कहते थे हमें डर लगता है. कल का नहीं पता कि क्या हो जाए. ऐसा माहौल बन गया है.

बनारस पहुंची Bharat Jodo Nyay Yatra में अपार भीड़ देखने को मिली.

राहुल ने कहा- ये देश नफरत का नहीं है. पूरी यात्रा में मैंने नफरत कहीं नहीं देखी. बीजेपी के लोग भी आते थे. आरएसएस के लोग भी आते थे. जैसे ही वे लोग यात्रा में आ जाते थे वो प्यार से बोलते थे. ये देश मोहब्बत का देश है. ये देश नफरत का देश नहीं है.

राहुल गांधी ने बताया, कैसे देश होगा मजबूत:ये देश तभी मजबूत होता है जब ये एक साथ मिलकर काम करता है. बलिया के प्रभात सिंह से पूछा कि अगर आपके परिवार में भाई-भाई की लड़ाई हो जाती है तो परिवार मजबूत होता है या कमजोर होता है? प्रभात ने कहा कमजोर होता है.

राहुल ने पूछा अगर देश में भाई-भाई से लड़ जाए तो देश मजबूत होगा या कमजोर होगा? जवाब आया- कमजोर होगा. राहुल ने पूछा- सबसे बड़ी देशभक्ति क्या होती है? जवाब आया- देश को एकजुट करना.

देश को जोड़ना ही देशभक्ति:राहुल गांधी ने कहा कि देश को जोड़ना ही इस देश की देशभक्ति है. देश की शक्ति मैं आपको बताना चाहता हूं. मंदिर में मैंने मत्था टेका. गंगा जी को प्रणाम करने आया हूं. गंगा जी के सामने मैं अहंकार से नहीं आया हूं. मैं सिर झुकाकर आया हूं.

वैसे ही मैं जब भारत जोड़ो यात्रा में चल रहा था, मैं सिर झुकाकर चल रहा था. मुझसे पूछा गया कि करना क्या है. मैंने कहा कि यात्रा में बहुत सारे लोग मुझसे मिलने आएंगे. गरीब, अमीर सब के सब आएंगे. जो भी आएगा उसे ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने घर आया हूं.

अपने भाई से मिलने आया हूं. प्रेम से उसकी मुलाकात होनी चाहिए. जब हम चल रहे थे तो हमें कोई थकान ही नहीं हुई. क्योंकि देश की शक्ति हमारे साथ यात्रा में थी. इस दौरान उन्होंने राहुल नाम के एक लड़के को अपनी कार पर बुलाकर बैठा लिया. उन्होंने उससे बातचीत की.

राहुल गांधी ने देश को दो बड़े मुद्दों पर बात की:इसके बाद कहा कि देश में दो सबसे बड़े मुद्दे हैं. पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई. जहां भी देखो आपको दो हिंदुस्तान दिखेंगे. एक अरबपति वाला और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान. उन्होंने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अडानी और अंबानी के हैं.

ये किसान के बारे में, मजदूर और गरीब के बारे में कभी नहीं दिखाने वाले. ये कर ही नहीं सकते. इनके मालिक नहीं करने को कहते हैं. मीडिया में अगर दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है. नरेंद्र मोदी को 24 घंटा दिखाना है, अमिताभ बच्चन को दिखाना है. जो देश के मुद्दे हैं उनके बारे में नहीं बोलना.

देश में फैल रही है हिंसा और नफरत:राहुल गांधी ने कहा कि, हमें लगा इस देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है. उसका कारण अन्याय है. देश में किसानों के खिलाफ, गरीबों के खिलाफ, बेरोजगार युवाओं के खिलाफ सामाजिक अन्याय, आर्थिक अन्याय अलग-अलग तरीके से अन्याय हो रहे हैं.

इससे लोगों को दुख और दर्द हो रहा है. इसीलिए देश में नफरत और हिंसा फैल रही है. अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है, किसानों और गरीबों की जमीन छीनी जा रही है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

क्या कर रही मोदी मीडिया:मगर इसके बारे में टीवी में आपको कभी नहीं देखने को नहीं मिलेगा. कभी आपने देखा कि कोई पत्रकार कह रहा है कि देश में महंगाई बढ़ रही है. मोदी मीडिया आपको अमिताभ बच्चन दिखा देंगे, ऐश्वर्या राय दिखा देंगे, पाकिस्तान के लेक्चर दे देंगे.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी को चाहिए धर्म का ज्ञान, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत से कहा, मुझे समझाएं, ये विषय बहुत बड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details