उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राम नवमी पर छायादार होगा भक्ति पथ, चलने पर धूप में नहीं जलेंगे पैर, प्रशासन की ये है तैयारी - Ram Navami 2024

अयोध्या में राम नवमी को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.

पिे्
पि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 7:47 AM IST

Ram Navami 2024

अयोध्या :रामनगरी में रामनवमी को लेकर खास तैयारियां की जा रहीं हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए जा रहे हैं. भक्ति पथ से हनुमान गढ़ी तक आकर्षक रंगीन कपड़ों से छायादार कैनेपी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा सड़कों पर कारपेट बिछाए जा रहे हैं. इससे भक्तों को धूप नहीं लगेगी और उनके पैर भी नहीं जलेंगे. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 लेन बनाए गए हैं. भक्तिपथ से ही रेलिंग लगाई जाएगी. भक्त इन्हीं से होकर गुजर सकेंगे.

9 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे रामनवमी मेले को लेकर बुधवार को अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से रामपथ और भक्ति पथ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

श्रृंगार घाट बैरियर से हनुमान गढ़ी तक जाने वाले मार्ग पर भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर और चार लाइनों में रेलिंग लगाए जाने की व्यवस्था को 7 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि राम नवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. हनुमान गढ़ी पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

मंडलायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलिंग लगवाई जा रही है. इससे काफी हद तक भीड़ नियंत्रित हो जाएगी, इसके साथ ही भक्ति पथ पर भी चार लाइन में रेलिंग को लगाया जाएगा. 15 बैरियर भी लगवाए जाएंगे. भक्ति पथ पर ऊंचाई पर भक्तों को धूप से बचाने के लिए पर्दों से कैनेपी लगवाए जा रहे हैं. अगले पांच दिन में पूरे मार्ग को कैनेपी से ढंक दिया जाएगा. इससे भक्तों पर धूप का प्रभाव कम पड़ेगा. कैनेपी मजबूत होगी, तेज हवा से यह फटेगी नहीं.

यह भी पढ़ें :राम नवमी पर बाल स्वरूप रामलला को 24 घंटे जगाए रखना ठीक नहीं, संतों का तर्क-ऐसा मंदिरों की परंपरा में नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details