मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव में 400 पार होगी BJP, बैतूल पहुंचे 'द ग्रेट खली' ने किसान आंदोलन को बताया गलत - bjp will cross 400 in lok sabha

The Great khali in Betul: बैतूल में दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पूर्व रेसलर द ग्रेट खली शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 के पार जाएगी.

former wrestler the great khali
बैतूल में द ग्रेट खली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 9:21 PM IST

बैतूल पहुंचे द ग्रेट खली

बैतूल।पूर्व भारतीय रेसलर और पहलवान द ग्रेट खली रविवार को दंगल प्रतियोगिता में शामिल होने बैतूल के बालाजीपुरम पहुंचे. खली ने सबसे पहले बैतूल पहुंचकर बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की. बैतूल मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बालाजीपुरम के कमलावती महतो पार्क में राष्ट्रीय स्तर की विशाल दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के कई महिला पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के WWW के पूर्व रेसलर द ग्रेट खली बैतूल पहुंचे. इस दौरान ग्रेट खली ने खुली जीप में सवार होकर रोड शो भी किया और दंगल में हिस्सा लेकर पहलवानों को टिप्स भी दिए.

लोकसभा में 400 पार जाएगी BJP

मीडिया से चर्चा के दौरान द ग्रेट खली ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है कि लोकसभा चुनाव में इस बार 400 सीटें पार होंगी. यह सही बात है कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पर सीटे जीतेगी. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर सहित देश के हित में कई बड़े निर्णय लेते हुए बहुत अच्छे काम किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के काम को देखते हुए उन्हें फिर से भारी बहुमतों से जिताएंगे. मोदी ने जितने काम किए हैं उतने काम कभी किसी ने नहीं किये. मोदी ने हिंदुस्तान और किसानों के लिए बहुत कुछ किया है.''

Also Read:

Jabalpur News: द ग्रेट खली ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह

एशियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दम खम दिखाने को तैयार MP के खिलाड़ी

चम्बल की बेटियां, बेटों से कम नहीं, पूजा ओझा ने सोना जीतकर दिखाया दम, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

किसान आंदोलन को बताया गलत

द ग्रेट खली ने पंजाब और हरियाणा बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की खिलाफत की है. उन्होंने कहा कि ''प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों को लेकर बनाई गई नीतियां बेहतर हैं, लेकिन कुछ किसान हर चीज सरकार पर थोपना चाहते हैं. जबकि किसानों को भी सरकार की कुछ बातें मानने की जरूरत है. ये सही नहीं है कि सरकार ही किसानों को सुविधाएं दे, सुबह 4 बजे उठकर सरकार ही खेती करे. ऐसे में कुछ होने वाला नहीं है. किसान कुछ लोगों के बहकावे में आ गए हैं. जबकि विकास ओर किसानों के लिए बनाई गई नीतियां सही हैं. किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हो रहे हैं."

Last Updated : Feb 25, 2024, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details