भोपाल:अमूमन किसी शादीशुदा जोड़े की वैवाहिक सफलता ही उनकी सबसे बड़ी कामयाबी मानी जाती है लेकिन बैतूल के इस जोड़े ने ना केवल साथ-साथ अपने सपनों को भी साकार किया बल्कि दुनिया में भी अपना परचम लहराया. बैतूल जिले में ही पले और बढ़े फोरेसिंक एक्सपर्ट डॉ आशीष बड़िये और उनकी पत्नी डॉ नीति कपूर बड़िये ने लगातार दूसरे साल अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्चर की प्रकाशित विश्व वैज्ञानिकों की सूची में टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराया है. इस समय ये दंपति महाराष्ट्र के नागपुर स्थित शासकीय फोरेसिंक विज्ञान संस्थान में वरिष्ठ श्रेणी सहायक प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे हैं.
लीगल एवं फोरेंसिक में टॉप टेन में शामिल वैज्ञानिक दंपति
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्चर सूची में यूं भारत के पांच हजार तीन सौ 51 शोधकर्ता और वैज्ञानिकों के नाम शामिल हैं लेकिन लीगल और फोरेंसिक मेडिसिन के क्षेत्र में इस जोड़े का नाम टॉप टेन में शामिल है. इन दोनों का नाम चौथे और पांचवे नंबर पर है.
डॉ नीति कपूर बड़ियेबताती हैं कि "उनका वर्तमान में 30 एच-इंडेक्स के साथ 20578 स्कोपस साइटेशन हैं, जबकि डॉ आशीष के 35 एच-इंडेक्स के साथ 21945 स्कोपस साइटेशन हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं जैसे कि नेचर, द लैंसेट, नेचर मेडिसिन, जर्नल ऑफ फॉरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन, फॉरेंसिक साइंस रिसर्च, मेडिसिन साइंस एंड द लॉ, इजिप्टियन जर्नल ऑफ फॉरेंसिक साइंस, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लीगल मेडिसिन, बीएमसी रिपोर्ट्स, फ्रंटियर्स इन जेनेटिक्स में इनके शोध प्रकाशित हुए हैं." डॉ आशीष बड़िये ने बताया कि "स्प्रिंगर पब्लिकेशन (इंटरनेशनल) द्वारा "ए टेक्स्टबुक ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस" नामक पुस्तक व सीआरसी प्रेस-टेलर और फ्रांसिस ग्रुप (इंटरनेशनल) द्वारा "फॉरेंसिक माइक्रोस्कोपी: ट्रुथ अंडर द लेंस" नामक पुस्तक का संपादन इन्होंने किया है."