बेंगलुरु: बेंगलुरु की बनशंकरी पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों की हत्या की है. आरोप है कि उसने नशे की हालत में एक हफ्ते में दो लोगों की हत्या सिर पर पत्थर मारकर की है.
12 मई को जयनगर 7वीं स्टेज में सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी गिरीश ने शराब के नशे में यह हरकत की. इस संबंध में बनशंकरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
बाद में 18 मई को इसी तरह सिटी मार्केट के पीछे कॉम्प्लेक्स में सो रहे एक व्यक्ति की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि यह हत्या भी गिरीश ने ही की थी. इस कृत्य को लेकर सिटी मार्केट पुलिस ने मामला दर्ज किया था.