मथुरा : महाराष्ट्र की बीड पुलिस ने वृंदावन से 300 करोड़ के घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. यहां आरोपी साधु के भेष में रह रहा था. उसने एक नामचीन मंदिर को अपना ठिकाना बनाया था. कुछ महीने पहले ही वह वृंदावन आया था. पुलिस से बचने के लिए उसने अपना हुलिया बदल लिया था. आरोपी बब्बन शिंदे पर मल्टी स्टेट में करोड़ों के घोटाले का आरोप है.
महाराष्ट्र पुलिस काफी समय से बब्बन शिंदे को तलाश रही थी. आरोपी बब्बन दिल्ली तो कभी नेपाल, कभी उड़ीसा तो कभी असम अपनी लोकेशन बदलकर रह रहा था. बब्बन शिंदे को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए वृंदावन पहुंची और यहां 25 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर महाराष्ट्र के अलावा अन्य कई जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. एक साल से वह फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़े-मथुरा में सीमेंट कारोबारी की हत्या, जयपुर बरेली हाईवे पर कार में मिला शव - Businessman murdered in Mathura