छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचा मतदान दल, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के वोटिंग के लिए मतदान दल पोलिंग बूथ पहुंच चुके हैं. इस बीच सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है. सुरक्षाबलों की सख्त निगरानी में बस्तरवासी मतदान करेंगे.
बस्तर: बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कल यानी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के तहत प्रदेश की कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जहां शुक्रवार को मतदान होना है. बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों तक ईवीएम के साथ पोलिंग कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है.
मतदान कराने हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी रवाना:19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है, जिसके लिये बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों तक पोलिंग कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है. नक्सल इलाके में मतदान कराने हेलीकॉप्टर से जाते मतदान कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में नक्सली इलाके में मतदान कराने जाने वाले मतदान कर्मियों का उत्साह देखते ही बनता है. अब तक कुल 48 अति संवेदनशील केंद्रों के लिए दलों को वायु सेना की हेलीकॉप्टर भेजा गया है. बाकी बचे दलों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसों से रवाना किया जा रहा है.
पोलिंग बूथ के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त: यह वीडियो हेलीकॉप्टर में ही मौजूद किसी मतदानकर्मी ने बनाया है. बीजापुर जिले में कुल 245 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 196 अतिसंवेदनशील, 96 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जबकि 25 सामान्य पोलिंग बूथ हैं. हर बूथ पर नक्सली अटैक और ईवीएम लूट जैसी घटना का डर बना रहता है. इस चुनाव के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. हर पोलिंग बूथ के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान दल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने नगरवासी और ग्रामवासियों से 19 अक्टूबर के अपना मताअधिकार का उपयोग कर वोट देने की अपील की है. वहीं, नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
बस्तर में भी मतदान की तैयारियां पूरी: बस्तर में भी एसपी शलभ सिन्हा ने जानकारी दी कि मतदानकर्मियों को सुरक्षित तरीके से रवाना किया जा रहा है. सुरक्षाबल के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. मतदन केन्द्रों तक आरओपी लगाया गया है. मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिहाज से जवानों को तैनात किया गया है. निश्चित ही भय मुक्त होकर मतदानकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान की प्रकिया को पूरा कराएंगे.
दंतेवाड़ा में मतदान दल रवाना: दंतेवाड़ा में शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर सेंसेटिव मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. जिले के सुदूर और अति संवेदनशील 3 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. इन तीन मतदान केंद्रों में नीलावाया-267, बुरगुम- 268 और पोटाली-269 शामिल है.