मथुरा:हाथरस सत्संग हादसे के बाद यूपी के प्रमुख मंदिरों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जा रही है. रविवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई. जिसमें कहा गया कि, तीज त्योहार पर बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे दर्शन करने के लिए ना आएं. मंदिर से जारी की गई निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा होते जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन को हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है. रविवार को मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी करते हुए अपील की गई है कि, बीमार बुजुर्ग व्यक्ति और छोटे बच्चे मंदिर दर्शन करने के लिए ना आए. जो रास्ते मंदिर प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं उन्हीं का पालन किया जाए. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, मंदिर परिसर के पास बने जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. कृपया मंदिर परिसर में जूते चप्पल पहनकर ना आएं. श्रद्धालुओं के लिए विद्यापीठ चौराहा, गौतम पड़ा, जुगालघाट, जादौन कर पार्किंग, हरी निकुंज चौराहा पर बनाए गए जूता चप्पल घर पर ही अपने सामान रख कर आएं.