रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे एक बांग्लादेशी गिरफ्तार हुआ है. जिसके पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी नागरिक दो दिन पूर्व पिरान कलियर में आया था. वहीं, अब पुलिस बांग्लादेशी नागरिक से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को पिरान कलियर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच कुछ लोगों को तालाब के पास एक संदिग्ध घूमता हुआ दिखाई दिया. जिसकी बोलचाल पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय खुफिया विभाग और आर्मी इंटेलिजेंस को दी. जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची और शख्स को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
वहीं, पूछताछ के दौरान शख्स ने अपना नाम दुगू शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी पुलेहाट, जिला जसोर, बांग्लादेश बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस की टीम संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. इसके बाद पुलिस की ओर से बांग्लादेशी से पूछताछ शुरू की गई.