उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत में घुसा था शख्स

बिना वीजा और पासपोर्ट के हरिद्वार के कलियर में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, खुफिया विभाग और आर्मी इंटेलीजेंस ने किया गिरफ्तार

Bangladeshi Citizen Arrest in Piran Kaliyar
बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 10:08 PM IST

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे एक बांग्लादेशी गिरफ्तार हुआ है. जिसके पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी नागरिक दो दिन पूर्व पिरान कलियर में आया था. वहीं, अब पुलिस बांग्लादेशी नागरिक से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को पिरान कलियर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच कुछ लोगों को तालाब के पास एक संदिग्ध घूमता हुआ दिखाई दिया. जिसकी बोलचाल पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय खुफिया विभाग और आर्मी इंटेलिजेंस को दी. जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची और शख्स को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

वहीं, पूछताछ के दौरान शख्स ने अपना नाम दुगू शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी पुलेहाट, जिला जसोर, बांग्लादेश बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस की टीम संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. इसके बाद पुलिस की ओर से बांग्लादेशी से पूछताछ शुरू की गई.

हरिद्वार के कलियर में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत में घुसा था शख्स:पुलिस की पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि वो 4 महीने पहले बांग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत आया था. जो कुछ समय महाराष्ट्र में रहा. जिसके बाद 27 अक्टूबर को ट्रेन से रुड़की आया. रुड़की से कलियर पहुंचा था. अब पुलिस ने शख्स के खिलाफ मु.अ.सं. 460/24 धारा 3(a) पासपोर्ट एंट्री इन इंडिया अधिनियम, 14 विदेशिया अधिनियम की धारा 3, पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पहले भी पकड़े जा चुके कलियर क्षेत्र में कई बांग्लादेशी:वहीं, खुफिया विभाग की सजगता से पहले भी पिरान कलियर में कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर खुफिया विभाग अलर्ट मोड़ पर रहता है. आज हुई इस कार्रवाई में पिरान कलियर में तैनात तेज तर्रार खुफिया विभाग की टीम के सदस्य मोहम्मद हनीफ ने अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details