चेन्नई: बांग्लादेश में हिंसा के चलते चेन्नई से बांग्लादेश जाने वाली 3 उड़ानें दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई. जिसके चलते कैंसर का इलाज कराने चेन्नई आई बांग्लादेश की एक बुजुर्ग महिला और उसके पति दो दिनों से चेन्नई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, वे घर वापस अपने देश नहीं जा पा रहे हैं.
चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस द्वारा ईटीवी भारत को दी गई जानकारी के अनुसार सुशील रंजन (73) बांग्लादेश के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी का नाम प्रोवा रानी (61) है. प्रोवा रानी कैंसर से पीड़ित हैं. बांग्लादेश के अस्पतालों में इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, इसलिए सुशील रंजन कुछ महीने पहले अपनी पत्नी को इलाज के लिए तमिलनाडु ले आए थे. उनकी पत्नी का तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चला. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपने वतन बांग्लादेश जाने का फैसला किया है.
उन्होंने चेन्नई से बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में टिकट बुक किए थे. इसके अनुसार सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ बांग्लादेश जाने के लिए चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि बांग्लादेश में अशांति के कारण ढाका के लिए उड़ान सेवा निलंबित कर दी गई है.
सुशील रंजन और उनकी पत्नी बांग्लादेश नहीं जा सके और चेन्नई हवाई अड्डे पर ही रुके रहे. सुशील ने कहा कि जब वह एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर पर गए, तो यह घोषणा की गई कि मंगलवार (06 अगस्त) को भी उड़ान रद्द कर दी गई है. निजी एयरलाइन ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के कारण उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. इसके कारण हम कुछ नहीं कर सकते. चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि हम उनकी मदद के लिए मानवीय कदम उठा रहे हैं.