पश्चिम बंगाल:बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच का दायरा बढ़ाते हुए कोलकाता पुलिस की फोरेंसिक टीम ने गुरुवार को उस स्थान पर मिली एक कार से नमूने एकत्र किए जहां बांग्लादेशी सांसद की हत्या हुई थी. 12 मई को भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी सांसद को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे.
वह बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मृत पाए गए. बांग्लादेशी सांसद की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT ) का गठन किया गया है. अपराध जांच विभाग (CID) में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि सांसद के लापता होने के बाद विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया. अनवारुल अजीम अनार यहां आए थे और 13 मई से लापता थे.
सीआईडी के आईजीपी (आई) ने एएनआई को बताया कि उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही. इसके बाद यहां बारानगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की जा रही है. सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है.