दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा-गुरेज मार्ग यातायात के लिए खुला, भारी बर्फबारी के बाद दो दिन तक बंद रहा

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भारी बर्फबारी के कारण दो दिन से बद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है.

Bandipora-Gurez road reopens for traffic which was closed due to heavy snowfall in Kashmir
बांदीपोरा-गुरेज मार्ग यातायात के लिए खुला, भारी बर्फबारी के बाद दो दिन तक बंद रहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2024, 4:09 PM IST

बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में राजदान टॉप और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण बीते शनिवार को बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद हो गया था. प्रशासन की तरफ से दो दिन बाद मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा-गुरेज सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अब खुल गई है, सुरक्षा कारणों से खास समय के तहत यातायात की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि टीसीपी कंजलवान से सुबह 8:30 बजे से यातायात शुरू होगा, जिसका कटऑफ समय सुबह 11:00 बजे है, और टीसीपी त्रगबल से यातायात को दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक की अनुमति होगी.

उन्होंने कहा, "ड्राइवरों और यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 12:00 बजे पेथकूट से चलें और टीसीपी त्रगबल में तब तक इंतजार करें जब तक कि गुरेज से सभी वाहन त्रगबल नहीं पहुंच जाते."

उन्होंने कहा कि सभी वाहनों में एंटी-स्किड चेन लगाना अनिवार्य है तथा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों की ओर से सड़क की स्थिति की पुष्टि के बाद ही यातायात की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिसंबर से यात्रियों को राहत ! जीएस कोच में आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे का बड़ा कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details