छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

12 ग्रामीणों की हत्या के विरोध में सर्व आदिवासी समाज का बंद, पीडिया मुठभेड़ को बताया फर्जी - Pedia Fake Encounter - PEDIA FAKE ENCOUNTER

Pedia Fake Encounter पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने बंद बुलाया है. बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा. कांकेर और बीजापुर में व्यापारियों ने बंद को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखी. Bandh of all tribal communities

PEDIA FAKE ENCOUNTER
सर्व आदिवासी समाज का बंद (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 12:06 PM IST

Updated : May 28, 2024, 12:15 PM IST

कांकेर: बीजापुर जिले के पीडिया जंगल में 10 मई को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को सर्व आदिवासी समाज ने फर्जी बताया. आदिवासी समाज ने कथित फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ बंद बुलाया है. इसका असर भी दिखने लगा. बंद को समर्थन देते हुए कांकेर और बीजापुर में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. सड़क पर भी लोगों की आवाजाही कम ही दिखी.

सर्व आदिवासी समाज का बंद को समर्थन: पीडिया मुठभेड़ के खिलाफ बंद को लेकर बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स को भी इसमें समर्थन देने के लिए पत्र लिखा गया. जिस पर उन्होंने भी इस पर अपनी सहमति देते हुए आधे पहर के लिए अपनी दुकानों से लेकर प्रतिष्ठानों को बंद करने की बात कही. बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में व्यापारियों ने व्यापार प्रतिष्ठान, व्यावसायिक परिसर बंद कर आदिवासी समाज को समर्थन दिया. इस बंद को कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन दिया है.

क्या है पीडिया मुठभेड़:बीजापुर जिले के ग्राम पीडिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को कथित बताते हुए सर्व आदिवासी समाज की 58 सदस्यीय टीम 17 मई को गांव पहुंची. जहां इस बात का खुलासा हुआ कि पीडिया के जंगल में तेंदूपत्ता बेचने गए लोगों को मार दिया गया.

बताया गया कि "मारागुमेड तेंदूपत्ता खरीदी फड़ में ग्रामीण तेंदूपत्ता खरीदने और बेचने के लिए गए हुए थे. अचानक पुलिस टीम को आता देख वहां मौजूद लोग भागने लगे. ये देखकर पुलिस की टीम ने चारों ओर से ग्रामीणों को घेर लिया. कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गए तो कुछ झाड़ियों के पीछे छुप गए. बताया गया कि ग्रामीणों ने अपने आप को साधारण आदमी बताने के बाद भी पुलिस टीम ने उन्हें गोली मार दी. पेड़ पर चढ़े ग्रामीण ताती सुक्कू को गोली लगने के बाद उसका शव पेड़ में ही लटका रहा. जिसे बाद पुलिस जवानों ने शव पेड़ से उतारा. इसके अलावा जिस ग्रामीण को मरने के बाद इनामी घोषित किया था, वह अभी भी जिंदा है, जबकि एक जेल में बंद है." सर्व आदिवासी समाज ने पीडिया मुठभेड़ को पूरी तरह से फर्जी बताया.

बीजापुर एनकाउंटर पर कांग्रेस को शक, नक्सली बताकर गांव वालों को ढेर करने का लगाया आरोप - Bijapur Pedia encounter"
आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं, नक्सली बताकर मार रहे गोली, मुठभेड़ भी फर्जी" : दीपक बैज - Pedia encounter
"पीडिया एनकाउंटर फर्जी, आत्मसमर्पित नक्सलियों के सहारे हो रही है आदिवासियों की निर्मम हत्या" : मनीष कुंजाम - Pedia Naxal encounter
Last Updated : May 28, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details