बलरामपुर: बलरामपुर के दहेजवार में 15 नवंबर को पुलिस ने तीन नरकंकाल को बरामद किया था. इस केस में पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है. झारखंड से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मर्डर की यह पूरी घटना लव अफेयर से जुड़ी है. आरोपी का भाई महिला की नाबालिग बेटी पर पैसा खर्च करता था. उसका महिला की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से वह उसके उपर पैसा खर्च करता था और वह अपने घर में पैसा नहीं देता था. इसकी वजह से आरोपी ने मर्डर की प्लानिंग की और उसने महिला, उसकी नाबालिग बेटी और उसके नाबालिग बेटे की हत्या कर दी.
झाड़ फूंक के बहाने किया मर्डर: मर्डर का आरोपी झाड़ फूंक का काम करता है. वह महिला और उसकी बेटी और बेटे को झाड़ फूंक के बहाने कुसमी से बलरामपुर लेकर आया. यहां झाड़फूंक के नाम पर उसने उन तीनों का मर्डर कर दिया. उसके बाद लाश को एक खेत के पास नाले में फेंक कर फरार हो गया.15 नवंबर को पुलिस को तीन नरकंकाल मिला. जिसकी फॉरेंसिक जांच की गई और पोस्टमार्टम कराया गया तो मर्डर की बात सामने आई.
बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
आरोपी झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार: उसके बाद पुलिस ने बलरामपुर जिले में गुम लोगों का रिकॉर्ड निकालना शुरू कर दिया. इस जांच के दौरान उन्हें कुसमी के एक ही परिवार के तीन लोगों के गायब होने का पता चला. जब आस पास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो आरोपी इन तीन गुम लोगों के साथ दिखा. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह झाड़फूंक का काम करता है. पुलिस ने आरोपी को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार किया.
कंकाल की जांच पर पता चला कि इन तीन लोगों का मर्डर हुआ है. हमने कुसमी के पीड़ित परिवार से संपर्क किया. जो वस्तुएं मिली थी उसके आधार पर यह तय हुआ कि यह तीनों लोग उनके परिवार के हैं. जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि एक शख्स उनके घर पर आता जाता था. उसके बारे में जानकारी जुटाई गई और उसे गिरफ्तार किया गया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसके भाई का प्रेम प्रसंग मृतिका महिला की नाबालिग बेटी से था. वह अपनी कमाई का सारा पैसा उनके ऊपर खर्च कर देता था और घर में पैसा नहीं देता था. इसलिए मर्डर की प्लानिंग की और वारदात को अंजाम दिया: वैभव बेंकर रमनलाल, SP बलरामपुर
ट्रिपल मर्डर में और खुलासे की उम्मीद: बलरामपुर एसपी का कहना है कि इस केस में आगे की जांच के बाद और भी खुलासा हो सकता है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है.