हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय होने पर बोले बजरंग पूनिया- वो अब राजनीति भी छोड़ दें और फांसी का फंदा भी लगा लें - Bajrang Punia on Brij Bhushan - BAJRANG PUNIA ON BRIJ BHUSHAN

Bajrang Punia on Brij Bhushan: बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय होने पर बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है. सोनीपत में बजरंग पूनिया ने पहलवान योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा.

Bajrang Punia on Brij Bhushan
Bajrang Punia on Brij Bhushan (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 2:00 PM IST

बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय होने पर बोले बजरंग पूनिया (Etv Bharat)

सोनीपत: महिला पहलवान यौन शोषण मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के मुताबिक 6 में से 5 मामलों में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं. कोर्ट के आदेश के बाद पहलवान बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बजरंग पूनिया ने सोनीपत में कोर्ट के इस फैसले का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण, पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर निशाना साधा.

बजरंग पूनिया का बृजभूषण पर निशाना: बजरंग पूनिया ने कहा "माननीय कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है. हम उनका धन्यवाद करते हैं. ये उन लोगों को करारा जवाब है. जो हम पर उंगली उठा रहे थे. ये हमारी जीत का पहला कदम है. ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हम महिला पहलवानों को न्याय नहीं दिला लेंगे. बृजभूषण शरण पहले ये कहते थे कि अगर मुझ पर कोई भी आरोप तय होता है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और फांसी लगा लूंगा. अब ये मौका उनको मिल गया है. राजनीति भी छोड़ दें और फांसी का फंदा भी लगा लें. दबदबा तो माननीय कोर्ट है. बृजभूषण ने तो हमें खालिस्तानी भी बता दिया था."

पहलवान योगेश्वर दत्त पर भी कसा तंज: इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया ने पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर भी जमकर निशाना साधा. बजरंग पूनिया ने कहा कि योगेश्वर दत्त ने हरियाणा में हमें बदनाम करने के लिए कितने बयान दिए. ये सबने देखा है. पहलवान योगेश्वर दत्त अब इस पूरे मामले पर क्या बयान देंगे. ये उन्हीं से पूछ लेना.

ये भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय, साक्षी मलिक बोलीं- 'जीत की ओर एक छोटा कदम' - Sakshi Malik

ABOUT THE AUTHOR

...view details