मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

"पाकिस्तान में इंडियन क्रिकेट टीम किडनैप हो जाएगी", बागेश्वर बाबा ने क्यों जताई ऐसी आशंका - DHIRENDRA SHASTRI APPREHENSION

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जोर देकर कहा "किसी भी हालत में इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए."

Bageshwar Dhirendra Shastri
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (X Account Bageshwar Dham)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 4:52 PM IST

भोपाल :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. अभी तक के हालातों से ऐसा ही लग रहा है. वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है "हो सकता है पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का अपहरण हो जाए. इसलिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए." भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.

धीरेंद्र शास्त्री बोले- पाकिस्तान में जाकर अपमान ही होगा

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा "पाकिस्तान की हालत खराब है. कल के दिन खान-पान व्यवहार ठीक न हुआ तो हमारी टीम का अपमान हो जाएगा. वैसे भी क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की जरूरत क्या है. पाकिस्तान ने हर बार धोखा दिया, हर बार वादा तोड़ा है. क्या ठिकाना कल के दिन हमारे लोगों को ही किडनैप कर लें. पहले वह भरोसा जीतें. शरण में आएं फिर टीम भेजना चाहिए."

पाकिस्तान में इंडियन क्रिकेट टीम किडनैप हो सकती है (ETV BHARAT)

यूपी के सीएम योगी के नारे का समर्थन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे "बटेंगे तो कटेंगे"के सवाल पर उन्होंने कहा "यदि उन्होंने यह बयान एक महात्मा होने के नाते दिया तो बहुत अच्छा है. अगर भारतीय आपस में बटेंगे तो चीन, पाकिस्तान और दूसरे देश हमें काटेंगे. लेकिन यदि उन्होंने राजनेता के तौर पर बयान दिया है तो मेरी इस पर कोई टिप्पणी नहीं है. मैं नेताओं के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करता." झारखंड में विदेशियों की घुसपैठ के सवाल पर उन्होंने कहा "देश में प्रायोजित तरीके से षडयंत्र चल रहा है, जिन्हें राष्ट्रगान गाने में परेशानी है, वह आसपास के देशों से बुलाकर भारत की नागरिकता दिला रहे हैं. इसलिए देश की सरकार को जागने की जरूरत है. घुसपैठ करने वालों को देश में नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए." कुंभ में गैर हिंदुओं की दुकानों पर उन्होंने कहा "जब उनके धार्मिक स्थलों पर हमें नहीं बुलाया जाता तो हमारे अंगना में तुम्हारा क्या काम है."

बुलडोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट फिर से विचार करे

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर चलाने पर रोक लगाए जाने के आदेश पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा "अपराधी की कोई जात और सपने नहीं होते. उनका सपना अपराध करना ही होता है. इसलिए उनके सपनों को चकनाचूर करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट से फिर निवेदन करेंगे कि आदेश पर पुनर्विचार होना चाहिए."

भेदभाव मिटाने के लिए 21 नवंबर से शुरू होगी यात्रा

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जात-पात और भेदभाव को मिटाने और भारत को भव्य बनाने के संकल्प के साथ 21 से 29 नवंबर तक 107 किलोमीटर की यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होने जा रही है. यह यात्रा ओरछा तक चलेगी. इसमें पिछड़ों को गले लगाया जाएगा और जनजागृति लाई जाएगी. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा "देश में हिंदू 90 फीसदी से 80 फीसदी पर आ गए हैं. यही स्थिति रही तो आने वाले समय में भारत में हिंदू अल्पसंख्यक बन जाएगा. दुनिया में कोई भी देश नहीं है जो हिंदुओं के लिए हो."

Last Updated : Nov 15, 2024, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details