हैदराबाद :नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की नई किताब में बाबरी मस्जिद और गुजरात दंगों से जुड़े संदर्भ हटा दिए गए हैं. इसे लेकर एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी का बयान भी सामने आया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'पिछले सप्ताह जारी एनसीईआरटी कक्षा 12 राजनीति विज्ञान की अपडेट किताब में बाबरी मस्जिद का नाम हटा गया दिया है और इसे 'तीन-गुंबद वाली संरचना' कहा है. संशोधित पाठ्यपुस्तक में अयोध्या प्रकरण दो पेज तक सीमित कर दिया गया है. मस्जिद के विध्वंस के कई संदर्भ हटा दिए गए हैं.
अयोध्या प्रकरण के कुछ महत्वपूर्ण विवरण जिन्हें हटा दिया गया है, उनमें राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्थकों को जुटाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व वाली भाजपा की रथ यात्रा, बाबरी मस्जिद को गिराने में कार सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका, मस्जिद के बाद सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं. इसके बजाय यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रित है जिसने उस स्थान पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जहां दिसंबर 1992 में हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा गिराए जाने से पहले विवादित ढांचा खड़ा था.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देश में व्यापक रूप से स्वीकार किया गया था. मंदिर में राम मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा इसी वर्ष 22 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी. कुछ ऐसा ही गुजरात दंगों को लेकर है. किताब में कई चीजें हटा दी गई हैं.