अयोध्या :राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनाई गई रामलला की एक और प्रतिमा की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यह राजस्थान के सफेद संगमरमर से बनी है. इसे जयपुर के मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने तैयार किया है. तीन महीने से यह प्रतिमा ताले में बंद है. इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तिकारों की ओर से तीन प्रतिमाएं तैयार की गईं थीं. इसमें कृष्ण शिला पर अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा का चयन किया गया था. इसके बाद इन्हें गर्भ गृह में स्थापित कराकर प्राण प्रतिष्ठा करा दी गई थी.
मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने इस प्रतिमा को बारे में बताया कि 40 वर्ष पहले पत्थर को निकाला गया था. इसे राम मंदिर में लगाने के लिए निशुल्क समर्पित किया गया था. करीब 8 माह तक चले कार्य के बाद इसे रामलला का स्वरूप दिया गया. यह प्रतिमा भी भव्य है.