अयोध्याः अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का समय (Ayodhya Ram Mandir Darshan Time) बढ़ा दिया गया है. अब रात दस बजे के बजाय 11 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे. यह फैसला अयोध्या में जुटी भारी भीड़ के मद्देनजर लिया गया है. इसके अलावा VVIP को आने से 10 दिन पहले प्रशासन, पुलिस या ट्रस्ट को सूचना देनी होगी. वहीं, अयोध्या में भीड़ के मद्देजनर तैनात फोर्स की ड्यूटी बढ़ाकर अब 25 जनवरी कर दी गई है.
डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि यदि भक्त मंदिर प्रांगण में मौजूद रहेंगे, तो रात 11 बजे तक दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. मंगलवार को पहले ही दिन करीब पांच लाख लोगों ने भगवान राम के दर्शन किए. भीड़ बहुत थी. इसके चलते कई नई व्यवस्थाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को भी सुबह से हो राम मंदिर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि यदि राम मंदिर प्रांगण में राम भक्त मौजूद रहेंगे, तो उन्हें रात 11 बजे तक दर्शन कराए जाएंगे.
वीवीआईपी को पहले से देने होगी सूचना
डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आम लोगों के अलावा वीवीआईपी भी अयोध्या दर्शन करने पहुंच रहे है. चूंकि भीड़ इतनी है कि वीवीआईपी प्रोटोकॉल का उचित पालन होने के समस्या खड़ी हो सकती है. लिहाजा शासन के निर्देश के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि वीवीआईपी को अयोध्या आने से पहले जिला और पुलिस प्रशासन को सूचित करना होगा ताकि उनके लिए अलग से व्यवस्था बनाई जा सके.
अयोध्या में कल पांच लाख भक्तों ने किए थे दर्शन
अयोध्या में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है. हर तरफ भीड़ दिखाई दे रही है. स्थानीय प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल तैनात हैं. मंगलवार तक अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन की अवधि रात दस बजे तक निर्धारित की गई थी लेकिन बुधवार को भीड़ और उमड़ने पर अवधि बढ़ाकर 11 बजे कर दी गई. इसके अलावा वीवीआईपी के लिए भी खास अपील की गई है.