उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज; अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सपा-बीजेपी ने किया जीत का दावा - MILKIPUR ASSEMBLY ELECTION RESULTS

अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना होगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
मिल्कीपुर उपचुनाव काउंटिंग अपडेट (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 12:06 AM IST

अयोध्या:मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा आज आएगा. नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. गिनती के लिए कुल 14 मेज लगाई गई हैं. बरामदे में वोटों की गिनती की व्यवस्था की गई है. मतगणना एजेंट्स के लिए बरामदे के बाहर से देखने की व्यवस्था की गयी है. अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं.

कुल 30 राउंड में मतगणना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस स्थल पर 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं. चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व रखी गयी हैं. एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी तैनात किया गया है. शुक्रवार को विकास भवन में सुबह 10:00 बजे से मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था.

मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों ने भी तैयारी पूरी कर ली हैं. समाजवादी पार्टी यहां जीत के दावे कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीतने का अनुमान है. जीत के जश्न की तैयारियां भी कार्यकर्ताओं ने कर रखी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि मतगणना स्थल पर भीड़ को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.

इसके साथ ही प्रशासन ने इस मार्ग को पूरी तरह से वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया है. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराए जाने की पूरी व्यवस्था की गई है और जिनके पास मतगणना स्थल तक जाने के लिए पास मौजूद होंगे, सिर्फ उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा. मिल्कीपुर उपचुनाव में 5 बजे तक 65.25 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं वर्ष 2022 में इस सीट पर 59.95 फीसदी लोगों ने मतदान किया था.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में फिल्मी सितारों का लगा मेला; भव्य आयोजन के लिए की योगी सरकार की जमकर तारीफ


ABOUT THE AUTHOR

...view details