अयोध्या:मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा आज आएगा. नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. गिनती के लिए कुल 14 मेज लगाई गई हैं. बरामदे में वोटों की गिनती की व्यवस्था की गई है. मतगणना एजेंट्स के लिए बरामदे के बाहर से देखने की व्यवस्था की गयी है. अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं.
कुल 30 राउंड में मतगणना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस स्थल पर 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं. चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व रखी गयी हैं. एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी तैनात किया गया है. शुक्रवार को विकास भवन में सुबह 10:00 बजे से मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था.
मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों ने भी तैयारी पूरी कर ली हैं. समाजवादी पार्टी यहां जीत के दावे कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीतने का अनुमान है. जीत के जश्न की तैयारियां भी कार्यकर्ताओं ने कर रखी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि मतगणना स्थल पर भीड़ को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.