लखनऊ :रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. देश-दुनिया के तमाम रामभक्त लगातार राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. रामनगरी के हर कोने को संवारा गया है. रेलवे स्टेशन को भी अलग लुक देने की कोशिश की गई है. सरकार की ओर से रामनगरी को हिंदू संस्कृति के अनुसार बड़े धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को भी खास तरह से डिजाइन किया गया है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अयोध्या के विकास और उसके धार्मिक महत्व को दर्शाने का सबसे बेहतर माध्यम बनकर दुनिया के सामने आया है. इसमें रामायण और अयोध्या में मौजूद प्रतीकों को शामिल किया गया है.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार करने वाले मुरलेज आर्किटेक्ट कंपनी के मुख्य आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि राम मंदिर बन जाने से अयोध्या का महत्व काफी बढ़ा है. अयोध्या का रेलवे स्टेशन अयोध्या का गेटवे है. इस पर अयोध्या का रिफ्लेक्शन है. अयोध्या से जुड़ी, भगवान राम से जुड़ी, रामायण से जुड़ी किस्से-कहानियां ऑब्जेक्ट्स को इसमें शामिल किया गया है. यह ऐसा है कि जिससे रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को देखते ही पता चल जाए कि आप अयोध्या आ गए हैं.
डिजाइन से पहले टीम ने किया रामनगरी का भ्रमण :सुमित अग्रवाल ने बताया कि जब उन्हें यह काम रेलवे मंत्रालय द्वारा सौंपा गया तो उन्होंने सबसे पहले अपनी टीम के साथ अयोध्या का भ्रमण किया. शहर में वहां के आर्किटेक्ट, वहां के मंदिरों को देखा, वहां पर जो भी निर्माण हैं, उनके पीछे की कहानी और उनके डिजाइन को समझा. शहर में जो इमारतें हैं, उनके प्रमुख रंगों आदि पर एक पूरा विस्तृत रिसर्च किया. इसके बाद ही अयोध्या रेलवे स्टेशन को डिजाइन किया. डिजाइन में न केवल अयोध्या में स्थित सभी बड़े मंदिरों के हिस्सों को लिया गया है. बल्कि इसका जो गुंबद है वह भी एक विशेष डिजाइन के तौर पर तैयार किया गया है. इससे यह रेलवे स्टेशन पूरे देश में अपने आप में एक अनूठा रेलवे स्टेशन बन गया है.