दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा AAP में शामिल, जानिए कौन हैं अवध ओझा? - AWADH OJHA

-अवध ओझा ने थामा AAP का हाथ -अरविंद केजरीवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता -यूपीएससी के मशहूर टीचर हैं अवध ओझा

अवध ओझा AAP में शामिल
अवध ओझा AAP में शामिल (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जन्मे शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने पार्टी के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ने का फैसला लिया. अवध ओझा की यह घोषणा उनके समर्थकों और शिक्षण जगत में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर अवध ओझा को पार्टी में शामिल किया.

अरविंद केजरीवाल का किया धन्यवाद

अवध ओझा AAP में शामिल (ETV Bharat)

अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ज्वाइन करने पर कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करूंगा. उन्हें AAP के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद भी किया. अवध ओझा के AAP में शामिल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा के पार्टी में आने से देश की शिक्षा और मजबूत होगी. जिस तरीके से अवध ओझा अपने मोटिवेशनल वीडियो में जय हिंद फ्रेंड्स के साथ अपना संबोधन शुरू करते हैं उसी तरीके से सोमवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने जय हिंद फ्रेंड्स के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है. दुनिया में जितने भी देश महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा. अवध ओझा ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों के रिजल्ट की तारीफ की और उन्होंने यह भी कहा है कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा.

कौन है अवध ओझा?

अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था और उनका परिवार शिक्षा और सरकारी सेवा में जुड़ा हुआ है. उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा एक सरकारी पोस्टमास्टर हैं, जबकि उनकी मां एक सरकारी वकील हैं. अवध ओझा की पत्नी मंजरी ओझा हैं, और उनके तीन बेटियाँ- बुलबुल, गुनगुन और पिहू हैं. अवध ओझा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फातिमा स्कूल, गोंडा से की और फिर इलाहाबाद में उच्च शिक्षा प्राप्त की. उनका रुझान शुरू में मेडिकल क्षेत्र में था, लेकिन बाद में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और दिल्ली में शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने चाणक्य आईएएस अकादमी और बजीराम रवि आईएएस जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में इतिहास विषय पढ़ाया. साल 2019 में उन्होंने पुणे में IQRA अकादमी की स्थापना की, जो अब एक प्रमुख शिक्षण संस्थान बन चुका है. इसके साथ ही, 2020 में उन्होंने यूट्यूब चैनल "Ray Avadh Ojha" भी शुरू किया, जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. उनकी शिक्षण शैली और प्रेरक भाषणों ने उन्हें पूरे भारत में एक प्रसिद्ध शिक्षक बना दिया है.

अब, आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद अवध ओझा ने शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए राजनीति में कदम रखा है. उनका कहना है कि वह पार्टी के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए काम करेंगे. पार्टी में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों का मानना है कि उनके अनुभव और शिक्षण के क्षेत्र में योगदान से आम आदमी पार्टी को नई दिशा मिलेगी. अवध ओझा का यह कदम शिक्षा और राजनीति में नए बदलाव की ओर इशारा करता है, और उनके समर्थकों को उम्मीद है कि वह अपनी नई भूमिका में भी उतने ही प्रेरक और सफल साबित होंगे.

देश के जाने-माने शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा कुछ महीनो से अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं और उनके शासन से प्रभावित थे. इसकी चर्चा वे अपने सेशन में भी करते रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा यूपीएससी के छात्रों को पढ़ाते हैं और मोटिवेशनल स्पीकर है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच ओझा सर नाम से वह लोकप्रिय है. उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है.

वर्ष 1992 में इलाहाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी, हालांकि वह यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. अवध ओझा पिछले 22 सालों से छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं. उन्होंने कोचिंग करियर की शुरुआत इतिहास के विषय को पढ़ाने से की थी. अवध ओझा ने जिस समय पार्टी की सदस्यता ली है, इससे स्पष्ट है कि अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी इन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें-तिलक नगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, गैंगस्टर्स की धमकियों से परेशान व्यापारियों का सुना दर्द

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल पर LIQUID अटैक: दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस, सुरक्षा एजेंसियां कर रही सवाल-जवाब

Last Updated : Dec 2, 2024, 12:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details