नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जन्मे शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने पार्टी के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ने का फैसला लिया. अवध ओझा की यह घोषणा उनके समर्थकों और शिक्षण जगत में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर अवध ओझा को पार्टी में शामिल किया.
अरविंद केजरीवाल का किया धन्यवाद
अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ज्वाइन करने पर कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करूंगा. उन्हें AAP के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद भी किया. अवध ओझा के AAP में शामिल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा के पार्टी में आने से देश की शिक्षा और मजबूत होगी. जिस तरीके से अवध ओझा अपने मोटिवेशनल वीडियो में जय हिंद फ्रेंड्स के साथ अपना संबोधन शुरू करते हैं उसी तरीके से सोमवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने जय हिंद फ्रेंड्स के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है. दुनिया में जितने भी देश महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा. अवध ओझा ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों के रिजल्ट की तारीफ की और उन्होंने यह भी कहा है कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा.
कौन है अवध ओझा?
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था और उनका परिवार शिक्षा और सरकारी सेवा में जुड़ा हुआ है. उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा एक सरकारी पोस्टमास्टर हैं, जबकि उनकी मां एक सरकारी वकील हैं. अवध ओझा की पत्नी मंजरी ओझा हैं, और उनके तीन बेटियाँ- बुलबुल, गुनगुन और पिहू हैं. अवध ओझा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फातिमा स्कूल, गोंडा से की और फिर इलाहाबाद में उच्च शिक्षा प्राप्त की. उनका रुझान शुरू में मेडिकल क्षेत्र में था, लेकिन बाद में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और दिल्ली में शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने चाणक्य आईएएस अकादमी और बजीराम रवि आईएएस जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में इतिहास विषय पढ़ाया. साल 2019 में उन्होंने पुणे में IQRA अकादमी की स्थापना की, जो अब एक प्रमुख शिक्षण संस्थान बन चुका है. इसके साथ ही, 2020 में उन्होंने यूट्यूब चैनल "Ray Avadh Ojha" भी शुरू किया, जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. उनकी शिक्षण शैली और प्रेरक भाषणों ने उन्हें पूरे भारत में एक प्रसिद्ध शिक्षक बना दिया है.