उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, अवंता ग्रुप के ठिकानों पर हुई रेड, कुर्क की गई भूमि - avantha Group real estate attached - AVANTHA GROUP REAL ESTATE ATTACHED

avantha Group Property attached in dehadun ईडी ने गौतम थापर के स्वामित्व और नियंत्रण वाले अवंता समूह की 678 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्तियां हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में स्थित भूमि के रूप में हैं.

avantha Group Property attached in dehadun
अवंता समूह पर ईडी का चला चाबूक (photo- (IANS))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 6:09 PM IST

देहरादून: ईडी (enforcement directorate) के अधिकारियों ने गौतम थापर के अवंता समूह की विभिन्न कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ईडी ने 678 करोड़ रुपए से अधिक अचल संपत्तियों को कुर्क किया है, जिसमें कुछ संपत्तियां उत्तराखंड में भी मौजूद हैं.

अवंता समूह पर ईडी का चला चाबुक:बता दें कि ईडी ने उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र स्थित कंपनी की विभिन्न अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. मामले में पहले ही गौतम थापर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुछ और लोगों की भी पूर्व में गिरफ्तारी हुई है. ऐसे में अवैध रूप से जुटाई गई संपत्ति को लेकर ईडी की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

गौतम थापर ने अवैध रूप से कमाई थी अचल संपत्ति:काफी पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर गौतम थापर द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति का मामला था. जिस पर तमाम इनपुट मिलने के बाद ईडी ने कागजी कार्रवाई शुरू की थी. इस मामले में ना केवल उत्तराखंड बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से खरीदी गई अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड भी परिवर्तन निदेशालय ने जुटाया था.

देहरादून में अवंता ग्रुप की अचल संपत्ति कुर्क:मामले में बताया जा रहा है कि देहरादून में कई बीघा जमीन गौतम थापर के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा ली गई थी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई, तो इस जमीनों के भी दस्तावेज जुटाए गए थे, जिसके बाद तमाम राज्यों में हुई कार्रवाई के साथ देहरादून की इस जमीन को भी कुर्क करने कार्रवाई को आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 16, 2024, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details