उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अतुल सुभाष की सास और साला प्रयागराज से और पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार - ATUL SUBHASH CASE

बेंगलूरु पुलिस ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश. न्यायिक हिरासत में भेजे गए.

atul subhash mother in law and brother in law arrested from prayagraj wife nikita  singhania arrested from gurugram
अतुल सुभाष की सास और साला प्रयागराज से गिरफ्तार, पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 4 hours ago

प्रयागराजः अतुल सुभाष की सास और साले को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलूरू पुलिस ने गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है. बेंगलूरू पुलिस की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.


DCP व्हाइट फील्ड डिवीजन, बेंगलुरु (कर्नाटक) शिवकुमार की ओर से बताया गया है कि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.



ये भी पढ़ेंः अतुल सुभाष मोदी सुसाइड मामला: पत्नी सहित सिंघानिया परिवार के आरोपियों ने दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी -




ये था मामलाःबता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बीती 9 दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में निकिता, मां निशा और भाइयों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस बंगलूरू पुलिस ने दर्ज किया था. निकिता और परिजनों की तलाश में बेंगलूरू पुलिस जौनपुर और दिल्ली पहुंची थी. इस बीच पता चला था कि जौनपुर में रहने वाली निकिता की मां और भाई घर बंद कर कहीं चले गए थे. बंगलूरू पुलिस को उनके घर पर ताला लटका मिला था. पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी. बताया गया कि इस मामले में चौथे आरोपी सुशील सिंघानिया की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की दी थी अर्जीःशनिवार को इस मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. ये प्रयास गिरफ्तारी से बचने के लिए माना जा रहा था. इस बीच तीनों आरोपियों को बेंगलूरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बेंगलुरू पुलिस के मुताबिक अतुल सुभाष की सास और साले को प्रयागराज से और पत्नी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details