ट्रेन डिरेल करने की साजिश (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर) अजमेर : राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की 17 दिन में तीसरी बार साजिश रची गई है. इस बार यह साजिश अजमेर जिले के सरधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगह पर पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर की गई है. गनीमत रही कि बेपटरी होने की बजाय ट्रेन इन भारी भरकम ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गई और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. डीएफसीसी की ओर से मांगलियावास थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मांगलियावास थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है. मामला 8 सितंबर की रात्रि का बताया जा रहा है.
डीएफसीसी में अधिकारी धीरज ने बताया कि रविवार रात को फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी. इस दौरान ट्रैक पर अज्ञात बदमाशों ने सराधना और बांगड़ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक लगा कर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की है. अजमेर के मांगलियावास थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आईजी अजमेर रेंज के निर्देशन में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसपी रूरल दीपक कुमार के नेतृत्व में अजमेर ग्रामीण सीओ, साइबर सेल, मांगलियावास थाना की स्पेशल टीम मामले की जांच करेगी.
8 सितंबर को मांगलियावास थाने को सूचना मिली थी कि 10:30 बजे ट्रेन आ रही थी. लामाना गांव के सरहद के आसपास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने दो जगह पर सीमेंट के ब्लॉक लगा दिए थे. ट्रेन ब्लॉक को तोड़कर निकल गई. कोई जनहानि नहीं हुई है. डीएफसी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. अधिकारी मौके पर गए हैं. शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है.: देवेंद्र विश्नोई, एसपी, अजमेर
पढे़ं.बारां में रेलवे ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप छोड़कर डिरेल की कोशिश! RPF के हत्थे चढ़ा एक आरोपी - Train Accident in Baran
दो स्थान पर रखे थे सीमेंट ब्लॉक: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी विश्वजीत दास और रवि बुंदेला की ओर से मांगलियावास थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर की रात को 10:30 बजे के लगभग ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर सीमेंट ब्लॉक टूटा हुआ पाया गया. यह दोनों ब्लॉक अलग-अलग स्थान पर रखे हुए थे. इसके बाद डीएफसी और रेलवे सुरक्षा बल ने मिलकर सरधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की. इस दौरान 1 किलोमीटर के दायरे में दो जगह पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर ट्रेन को पटरी से उतरने की साजिश सामने आई.
ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन : अजमेर में सरधना और बांगड़ ग्राम स्थित रेलवे ट्रैक पर अज्ञात बदमाशों की ओर से सीमेंट के ब्लॉक लगाने के मामले को गंभीर मानते हुए अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन किया है. यह एसआईटी एडिशनल एसपी और दीपक कुमार के नेतृत्व में बनाई गई है. एसआइटी में एएसपी रूरल, सीओ ग्रामीण, साइबर सेल की टीम और मांगलियावास थाने की स्पेशल टीम मिलकर इस प्रकरण की जांच करेगी. साथ ही ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक डालने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी. एडिशनल एसपी रूरल दीपक कुमार ने बताया कि आईजी के निर्देशन में एस आई टी का गठन हो गया है. उन्होंने बताया कि सराधना से लेकर बांगड़ ग्राम तक दो स्थानों पर ट्रेक पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे. बदमाशों की ऐसा करने के पीछे शरारत थी या ट्रेन को बेपटरी कर आतंकी घटना को अंजाम देना था यह फिलहाल अनुसंधान के बाद पता चलेगा.
ग्रामीणों और गैंग मेन से हुई पूछताछ : मांगलियावास थाने में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के मामले में डीएफसीसी के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करवाया है. मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने ट्रैक पर उन स्थानों का मौका मुआयना किया है, जहां बदमाशों ने सीमेंट के ब्लॉक रखे थे. साथ ही संदिग्ध लोगों के बारे में ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. वहीं, गैंग मेन से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नही लगे हैं.
बेपटरी करने के लिए लगाए पटरी पर सीमेंट ब्लॉक (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) पढ़ें.वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर मिला सीमेंट का ब्लॉक, मदन राठौड़ ने कही ये बात - Conspiracy to derail Vande Bharat
1 किमी के दायरे में दो जगह सीमेंट ब्लॉक :डीएफसीसी के अधिकारी धीरज ने बताया कि बांगड़ ग्राम स्टेशन अधीक्षक ने 10:30 बजे सूचना दी थी. इसके बाद ट्रैक की पड़ताल की गई. उन्होंने बताया कि 1 किलोमीटर के दायरे में दो जगह पर सीमेंट के ब्लॉक पाए गए, जो इंजन के टकराने से टूट गए थे. मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
बता दें कि इसी तरह 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर भी सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी. हालांकि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. इससे पहले 28 अगस्त को बारां जिले के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था, जिससे इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया था.