संतकबीर नगर :जिले के एक गांव में शादी समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इससे उनकी नाक में चोट लग गई. नाक से खून आने पर समर्थक उन्हें लेकर खलीलाबाद जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने पट्टी की. कैबिनेट मंत्री के समर्थकों ने इस घटना के लिए सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया. वहीं इलाज के बाद कैबिनेट मंत्री अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
संतकबीर नगर जिले की 62 लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. रविवार की रात संजय निषाद बेटे के संसदीय क्षेत्र मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान सपा समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गए. उनकी नाक में चोट लगी.
समर्थक कैबिनेट मंत्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उनकी मरहम-पट्टी की गई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया.वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
कुछ देर बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता पहुंच गए. उन्होंने मंत्री से शिकायती पत्र लिया. इसके बाद उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया. मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामले में चार नामजद, चार अज्ञात सहित 8 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को पकड़ लिया है. सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
निषाद ने सपा पर लगाया हमले का आरोप वहीं घटना के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने उनके ऊपर हमला किया है. वहीं समाजवादी पार्टी के जिला संगठन ने निषाद पार्टी के संजय निषाद पर सत्ता के हनक का आरोप लगाया है. एसपी को शिकायती पत्र देकर संजय निषाद के ऊपर कार्यवाही की मांग की है. हालांकि मामले में पुलिस ने संजय निषाद के पीएसओ की तहरीर पर 8 नामजद और कई अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले 4 नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे