हैदराबाद : देश के नेताओं को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के अपने-अपने दावे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी सभी पार्टियों के नेताओं के मीम्स लोगों को गुदगुदा रहे हैं, लेकिन इस बीच ग्रहों की चाल बदली है और उनकी ये चाल कुछ और ही इशारा कर रही है. चुनाव परिणाम 2024 से पहले जानते हैं किस नेता के लिए किस ग्रह ने कैसी करवट ली है? क्या मतगणना के दिन चंद्र-मंगल की युति और वृषभ राशि में बना हुआ चतुर्ग्रही योग, इस बार इन बड़े नेताओं के सपने पूरे करेगा, आइए जानते हैं...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में राजयोग बरकरार : नरेंद्र मोदी कुंडली वृश्चिक लग्न की है और ऐसे लोग अपनी धुन के पक्के होते हैं. Prime Minister Narendra Modi मंगल में बृहस्पति की दशा काल से गुजर रहे हैं. मंगल उनके आत्मविश्वास और पराक्रम को बढ़ा रहा है. साथ ही मंगल उनकी कुंडली में राजयोग बना रहा है. इसी मंगल की बदौलत वे अपने साथियों और कार्यकर्ताओं को भी जोश दिला पाते हैं.इस बार भी वे करिश्माई रूप से जीत हासिल करेंगे. इस बार भी ग्रहों की चाल फिर से PM Narendra Modi को राजयोग प्रदान कर रही है. मतगणना के दिन चंद्र और मंगल की युति भी Narendra Modi और उनकी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मददगार होगी.
राहुल गांधी कुछ निश्चित, कुछ अनिश्चित : राहुल गांधी की कुंडली तो मजबूत है, लेकिन अभी वे राहु में शनि की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं. कुंडली के विश्लेषण से पता चलता है कि इस बार भी Rahul Gandhi को लिमिटेड सक्सेस ही मिलेगी. जिस बंपर सक्सेस का उन्हें इंतजार है, अभी वह इंतजार जारी रहेगा. Rahul Gandhi दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन एक जगह पर ही जीत की संभावना दिख रही है, जीत का अंतर भी कम रह सकता है. अभी राहु उनके वर्तमान और भविष्य दोनों को अनिश्चित कर रहा है, लेकिन एक बात निश्चित है कि अभी उनके संघर्ष के दिन जारी रहेंगे.