दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शंकर ज्योति बरुआ का AASU के महासचिव पद से इस्तीफा - Sankar Jyoti Baruah resigned - SANKAR JYOTI BARUAH RESIGNED

Sankar Jyoti Baruah Resigned, ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के महासचिव शंकर ज्योति बरुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई कोर्ट में साबित होगी.

Shankar Jyoti Barua resigns from the post of General Secretary of AASU
शंकर ज्योति बरुआ का AASU के महासचिव पद से इस्तीफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 7:13 PM IST

गुवाहाटी: ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के महासचिव शंकर ज्योति बरुआ ने आखिरकार गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शंकर ज्योति बरुआ ने विवाद के बाद सोशल मीडिया फेसबुक पर AASU से स्वैच्छिक इस्तीफे की घोषणा की.

उन्होंने कहाकि हालांकि, इस बहस की सच्चाई अदालत में साबित होगी. बरूआ ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से यह घोषणा करना चाहूंगा कि मैंने महासचिव के पद से स्वेच्छा से AASU के पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं जल्द ही केंद्रीय समिति को अपना त्यागपत्र भेजूंगा. मैं अभी तक के आपके समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके साथ ही उन्होंने AASU के अध्यक्ष को अपना आधिकारिक इस्तीफा सौंप दिया.

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से शंकर ज्योति बरुआ विवादों में हैं. वहीं पीड़िता की पहचान 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई है जो AASU की सक्रिय सदस्य भी है. शंकर ज्योति बरुआ से रिश्ता टूटने के बाद वह बहुत ज़्यादा गोलियां ले रही थी. पीड़िता को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने शंकर ज्योति बरुआ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था. बताया जाता है कि पुलिस ने बरुआ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323, 506 और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-इंफाल में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, राजभवन की ओर रैली निकाली, अधिकारियों का मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details