नलबाड़ी: असम की रहने वाली लड़की ने उल्लेखनाय उपलब्धि हासिल की है. नलबाड़ी की नूर नजमा बेगम ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा कर राष्ट्रीय स्तर पर चमकी. नजमा ने ये साबित कर दिया कि यदि आपमें प्रतिभा है तो सब कुछ संभव है.
लड़कियां अलग-अलग समय में, अलग-अलग क्षेत्रों में अनेक प्रतिभाएं अपने असाधारण कौशल से असम के लोगों को गौरवान्वित करती रही हैं. इस बार अपनी प्रतिभा और एकाग्रता के दम पर नलबाड़ी के अल्हाज हाफिज अब्दुर रशीद और बेनू बेगम की बेटी नूर नजमा बेगम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2024 में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रही हैं.
रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की पोस्टग्रेजुएट छात्रा नूर नजमा बेगम ने कटहल के पत्तों पर भारत के 28 राज्यों के नक्शे बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया. इस काम को 23 मिनट 30 सेकेंड में पूरा कर नजमा मशहूर हो गईं. नजमा ने इस प्रक्रिया में असम, मणिपुर, नागालैंड, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 28 राज्यों को शामिल किया.