धनबाद:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा टुंडी विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी विकास कुमार के पक्ष में वोट की अपील किया और शुक्रवार की छुट्टी को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला है.
सोमवार को असम के सीएम और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने टुंडी विधानसभा के तोपचांची मदयडीह स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चार महीनों से झारखंड में रह रहा हूं. बहुत कुछ झारखंड के बारे में जाना और समझा भी, लेकिन आप लोग हमसे बेहतर जानते हैं और समझते हैं. राजमहल, पाकुड़ और जामताड़ा जैसे जिले में शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है. वहां के लोगों ने बताया कि शिक्षकों को नमाज पढ़ना रहता है. इसलिए शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है. हमें भी मंगलवार को स्कूल छुट्टी चाहिए, हमें हनुमान जी की पूजा के लिए मंदिर जाना पड़ता है.
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 20 तारीख को इस सरकार को गंगा मैया को सौंप दो. यह सरकार इरफान अंसारी और आलमगीर आलम की सरकार है. ये लोग घुसपैठियों को बुलाते हैं और लव जिहाद करते हैं. माटी, रोटी और बेटी छीनने का काम करते हैं. माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनानी होगी. हेमंत सोरेन आलमगीर आलम और इरफान अंसारी के गुलाम हैं. अगर गुलाम बनना है तो भगवान श्री राम के गुलाम बनो.
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह सरकार हमारी नहीं है. हेमंत सोरेन ने अपने पिता की कसम खाकर पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन आज एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली है. शादी के बाद एक सोने के सिक्के देने का वादा किया था, वह भी हेमंत सोरेन ने नहीं दिया है. हेमंत जब अपने पिता के नहीं हुए तो हमलोगों के क्या होंगे. हेमंत अपने पिता की झूठी कसम खाते हैं.
सीजीएल पेपर को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा पेपर तीस लाख में बेचा गया है. गरीबों के पास तीस लाख रुपए कहां से आयेंगे. खेत बेचकर माता पिता ने बेटे को पढ़ाया, यह पैसे कहां से लाएंगे. इस सरकार को कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर देनी चाहिए. जब युवाओं को डिग्री दे रहे हैं तो आखिर नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं. बेटे को जब नौकरी नहीं होती है तो मन को शांति नहीं मिलती है.