रांची:झारखंड में लोकसभा की तीन सीटें गंवाने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता सक्रिय हो गये हैं. इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को रांची पहुंचे. उन्होंने भाजपा के प्रमुख ट्राइबल नेताओं से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. एयरपोर्ट से वे सबसे पहले सीधे सीता सोरेन के आवास पर गये. इसके बाद भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष समीर उरांव से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और हेमंत सोरेन की जमानत को लेकर किए गए सवालों का भी जवाब दिया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की जमानत पर कहा कि हर दिन कई लोग जेल जाते हैं और हर दिन कई लोगों को बेल मिलता है. इसका अकाउंटिंग करना भाजपा का काम नहीं है. उन्होंने हेमंत की गिरफ्तारी के पीछे साजिश के सवाल पर कहा कि यह तब सही लगता जब झारखंड में भ्रष्टाचार नहीं होता. यहां तो भ्रष्टाचार चरम पर है. आपराधिक घटनाएं बढ़ीं हैं. पेपर लीक हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हुए लोकसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा के पक्ष में वोट देकर आखिर क्या मैसेज दिया. लोगों ने बताया कि वह यहां की सरकार से खुश नहीं है.
संथाल में घुसपैठ और लव जिहाद रोकना प्राथमिकता
झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि संथाल में घुसपैठ रुकवाना, लव जिहाद को रुकवाना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोई गलत तरीके से घुसपैठ कर यहां की आदिवासी लड़कियों से शादी ना करे, इसे रोकना है. भाजपा के मेनिफेस्टो में इस मुद्दे को शामिल किया जाएगा.